Zee Business की खबर का असर! MCX पर अक्टूबर क्रूड का ऑप्शंस लॉन्च, 24 जुलाई से शुरू होगा कारोबार
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर अक्टूबर क्रूड का ऑप्शंस लॉन्च हो गया है. इसमें 24 जुलाई से कारोबार शुरू होगा.
(File Image)
(File Image)
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर अक्टूबर क्रूड का ऑप्शंस लॉन्च हो गया है. इसमें 24 जुलाई से कारोबार शुरू होगा. ज़ी बिजनेस की खबर के बाद एमसीएक्स पर क्रूड का ऑप्शंस लॉन्च हुआ. बता दें कि जी बिजनेस ने आज खबर दिखाई थी कि 20 जुलाई को तय वक्त पर कॉन्ट्रैक्ट लॉन्च नहीं हो पाया. MCX के कुल ऑप्शंस कारोबार में 85 फीसदी से ज्यादा हिस्सा क्रूड का है. ये जी बिजनेस की खबर का ही असर है कि आज शाम को अक्टूबर क्रूड का ऑप्शंस लॉन्च हो गया.
जी बिजनेस ने आज खबर दिखाई थी कि SEBI क्रूड के नए कॉन्ट्रैक्ट की मंजूरी नहीं दे रहा है. SEBI ने MCX से कुछ सवाल पूछे हैं. सवालों के जवाब नहीं मिलने तक मंजूरी मिलनी मुश्किल है. ऐसा माना जा रहा है कि नई टेक्नोलॉजी शिफ्टिंग समेत कई फ्यूचर कॉन्ट्रैक्ट को लेकर कुछ सवाल एक्सचेंज से पूछे जा सकते हैं.
ये भी पढ़ें- जामुन की खेती से करें छप्परफाड़ कमाई, पाएं बंपर सब्सिडी
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
🔸#ZeeBusiness की खबर का बड़ा असर
— Zee Business (@ZeeBusiness) July 21, 2023
🔸MCX पर अक्टूबर क्रूड का ऑप्शंस लॉन्च
🔸24 जुलाई से शुरू होगा कारोबार
🔸ज़ी बिज़नेस ने आज दिखाई थी खबर
🔸20 जुलाई को तय वक्त पर लॉन्च नहीं हो पाया था कॉन्ट्रैक्ट#MCX @MCXIndialtd pic.twitter.com/uAtCNhgwKZ
बता दें कि मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज ऑफ इंडिया लि. (MCX) भारत का इलेक्ट्रॉनिक कमोडिटी एक्सचेंज है. एमसीएक्स अपने प्लेटफॉर्म पर अलग-अलग सेगमेंट्स में बुलियन, आयर और कई एग्री कमोडिटी में 40 से अधिक कमोडिटीज ऑफर करता है. ट्रेडिंग किए गए वायदा कांट्रैक्ट्स की संख्या के मामले में एक्सचेंज विश्व में चांदी का सबसे बड़ा, सोना, तांबा और नैचुरल गैस में दूसरा सबसे बड़ा और क्रूड तेल वायदा में तीसरा सबसे बड़ा एक्सचेंज है.
ये भी पढ़ें- Share Buyback: अपने ही Stock खरीदेगी यह कंपनी, ₹900 रुपये/ शेयर पर बायबैक का ऐलान
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
08:04 PM IST