ज़ी बिज़नेस बीएसई बुल रन 2020 (#Zee Business #BSEBullrun 2020) में विजेता तो कई रहे, लेकिन एक विजेता आकाश गोपाल बामाने बेहद खास रहे. दरअसल, बुल रन में बिना जूतों के ही 6 किलोमीटर की दौड़ लगाई और फर्स्ट रनर अप बने. उनके इस जज्बे को लोगों ने खूब सराहा. ट्रॉफी लेते समय वहां मौजूद हजारों लोगों ने जोरदार तालियां बजाकर उनको सपोर्ट किया. ट्रॉफी लेते समय आकाश थोड़े भावुक भी हो गए. ज़ी बिज़नेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी ने आकाश की तारीफ करते हुए उन्हें अपनी शुभकामनाएं दीं. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Photo@anajali priya Twitter

Zee Business BSE Bull run 2020 के पुरुष वर्ग में विजेता इंडियन आर्मी के गुरजंत सिंह भुल्लर विजेता बने. इसी तरह, फर्स्ट रनर अप आकाश गोपाल बामाने और सेकेंड रनर अप साहेब सिंह रहे. विजेताओं को फोर्टिस अस्पताल की तरफ से बेहतरीन गिफ्ट वाउचर भी दिया गया.

साथ में डिश टीवी का सब्सक्रिप्शन और कनेक्शन भी दिया गया. महिला वर्ग में साक्षी सुभाष पवार ने रेस जीत ली है. इस दौड़ में रनर-अप राजश्री सालुंखे रहीं, जबकि तीसरे नबंर पर गीता राठौर रहीं. गीता राठौर इस साल यानी 2020 में लगातार तीसरे साल तीसरे नंबर पर रहीं. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

जी बिज़नेस (#Zee Business) #BSE के साथ #BSEBullrun का 5वां एडिशन 12 जनवरी 2020 को सुबह 6 बजे शुरू हुआ. इसमें 22 हजार से ज्‍यादा लोगों ने हिस्‍सा लिया. मुंबई में बांद्रा कुर्ला कॉम्पलेक्स स्थित PNB बिल्डिंग के ग्राउंड नंबर-1 पर दौड़ रखी गई थी. इस इवेंट में भाग लेने के लिए लोगों ने https://www.zeebiz.com/bullrun वेबसाइट पर रजिस्टर कराया था. इस शानदार आयोजन में सरकार, बिजनेस घराना, वित्तीय बाजार और बॉलीवुड की बड़ी हस्तियों ने शिरकत की.