शेयर बाजार में कारोबारी सत्र के पहले दिन अच्छी तेजी देखने को मिल रही है. निफ्टी और सेंसेक्स में पौने परसेंट की तेजी है. निफ्टी 17950 और सेंसेक्स 60200 के अहम स्तर के करीब कारोबार करे हैं. बाजार में चौतरफा खरीदारी है. रियल्टी, सरकारी बैंक और IT सेक्टर के शेयरों में जोरदार तेजी है. ऐसे में निवेशकों को बाजार में किन शेयरों पर फोकस करना चाहिए, जिसमें बनेगा पैसा...इसमें  सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी ने निवेशकों को कैश मार्केट के दो शेयर सुझाए हैं. इन शेयरों से मजबूत रिटर्न संभव है. 

गुजरात अंबुजा एक्सपोर्ट पर खरीदारी की राय

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

विकास सेठी ने कैश मार्केट में Pokarna और गुजरात अंबुजा एक्सपोर्ट पर खरीदारी की राय दी है. गुजरात अंबुजा मेज और कॉर्न प्रोसेस करने वाली कंपनी है. इसके अलावा कंपनी का कारोबार एग्रो प्रोसेसिंग में भी है. कॉटन यार्न कारोबार में भी कंपनी की मौजूदगी. कंपनी कुल आय में मेज और कॉर्न प्रोसेसिंग की 25 फीसदी हिस्सेदारी है. क्लाइंट लिस्ट में  FMCG सेक्टर की दिग्गज कंपनियां डाबर, पतंजलि, पार्ले, नेस्ले, HUL शामिल हैं. कंपनी की करीब 30 फीसदी आय एक्सपोर्ट से आती है. कंपनी दक्षिण-पूर्व एशिया और अफ्रीका में एक्सपोर्ट करती है.  कंपनी का फंडामेंटल का काफी मजबूत है. कंपनी का आउटलुक भी काफी अच्छा है. हाल ही में कंपनी ने ऐलान किया की वह अगले साल तक एल्कोहॉल और एथेनॉल सेगमेंट में भी उतरेगी. विकास सेठी को उम्मीद है कि कंपनी का टर्नओवर आने वाले 3 साल में बढ़कर 10 हजार करोड़ रुपए हो जाएगी, जोकि अभी साढ़े चार हजार करोड़ रुपए है. लंबी अवधि के लिए शेयर पर बुलिश नजरिया. शेयर पर निकट अवधि के लिए 300 रुपए का लक्ष्य है. स्टॉप लॉस 265 रुपए होगा. 

 

क्यों है पसंद Pokarna का शेयर?

कंपनी का कारोबार 3 सेगमेंट है, जिसमें ग्रैनाइट, इंजीनियर्ड स्टोन और टेक्सटाइल के कारोबार शामिल हैं. भारत की सबसे बड़ी पॉलिस्ड ग्रैनाइड एक्सपोर्ट करने वाली कंपनी है.    इंजीनियर्ड प्रोडक्ट की अमेरिका में भारी डिमांड है. हाल ही IKEA के साथ प्रोडक्ट्स को लेकर डील किया है. कंपनी का फंडामेंटल काफी मजबूत है. कंपनी हाल के हाई काफी करेक्ट हुआ है. ऐसे में शेयर को मौजूदा स्तरों से खरीदना चाहिए. निकट अवधि के लिए शेयर पर 580 रुपए का लक्ष्य और 535 रुपए का स्टॉप लॉस है.