Vedanta: शेयरहोल्डर्स की बल्ले-बल्ले! FY23 के लिए दूसरे अंतरिम डिविडेंड को मंजूरी, मिलेगा इतना फायदा
Vedanta Dividend: कंपनी ने शेयर बाजार को सूचित किया है कि वो इस साल निवेशकों को दूसरा अंतरिम डिविडेंड देगी. इसके लिए कंपनी ने बीएसई में फाइलिंग की है.
Vedanta Dividend: शेयर बाजार में लिस्टेड देश की दिग्गज माइनिंग कंपनी वेदांता ने वित्त वर्ष 23 के लिए डिविडेंड को मंजूरी दी है. कंपनी ने इस वित्त वर्ष के लिए दूसरे अंतरिम डिविडेंड का ऐलान कर दिया है. कंपनी ने नोटिफिकेशन जारी कर इसका ऐलान किया. कंपनी ने बताया कि बोर्ड ने दूसरे अंतरिम डिविडेंड को मंजूरी दे दी है. कंपनी ने शेयरहोल्डर्स को चालू वित्त वर्ष में 19.50 रुपए प्रति शेयर के आधार पर डिविडेंड को मंजूरी मिली है.
डिविडेंड पर कितना खर्च करेगी कंपनी
पीटीआई की खबर के मुताबिक, कंपनी ने बीएसई में सूचना देते हुए बताया कि अपने इस चालू वित्त वर्ष में दूसरे अंतरिम डिविडेंड के लिए 7250 करोड़ रुपए खर्च करेगी. इस डिविडेंड के तहत शेयरहोल्डर्स को 19.50 रुपए प्रति इक्विटी शेयर दिए जाएंगे.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
मिड कैप इंफ्रा कंपनी को मिला 1391 करोड़ रुपए का ऑर्डर, NHAI ने दी हरी झंडी, बाजार खुलने के बाद शेयर पर रखें नजर
PAN 2.0 FAQs: मिल ही गए नए डिजिटल पैन कार्ड को लेकर आपके मन में चल रहे सवालों के जवाब, CBDT ने खुद बताया
फेस वैल्यू पर 1950% डिविडेंड का ऐलान
बता दें कि कंपनी के बोर्ड के सदस्यों ने सर्व सहमति से इस अंतरिम डिविडेंड को मंजूरी दी है. ऐसा बताया गया कि ये डिविडेंड फेस वैल्यू का 1950 फीसदी है. वित्त वर्ष 22-23 के लिए कंपनी के शेयर की फेस वैल्यू 1 रुपए तय की गई है.
27 जुलाई है रिकॉर्ड डेट
कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, इस प्रस्तावित डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट 27 जुलाई है. 19 जुलाई के ट्रेडिंग एक्शन की बात करें तो कंपनी के शेयर में करीब 3 फीसदी का उछाल देखने को मिला था और ये शेयर 245 रुपए के लेवल पर बंद हुआ था.
.
08:05 PM IST