पैसा कमाने का शानदार मौका, उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक के IPO को जबरदस्त रिस्पांस
उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक (Ujjivan Small Finance Bank) के IPO को मंगलवार को दूसरे दिन तक 4.86 गुना सबस्क्रिप्शन (Subscription) मिला है. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के मुताबिक 750 करोड़ रुपये के IPO के तहत कुल 12,39,58,333 शेयरों की पेशकश की गई है.
उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक (Ujjivan Small Finance Bank) के IPO को मंगलवार को दूसरे दिन तक 4.86 गुना सबस्क्रिप्शन (Subscription) मिला है. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के मुताबिक 750 करोड़ रुपये के IPO के तहत कुल 12,39,58,333 शेयरों की पेशकश की गई है. इस पर 60,29,84,400 शेयरों के लिए बोलियां मिली हैं. QIB खंड को 85 प्रतिशत सबस्क्रिप्शन मिला है. वहीं गैर संस्थागत निवेशक खंड को 2.46 गुना और खुदरा व्यक्तिगत निवेशक खंड को 23.85 गुना सबस्क्रिप्शन मिला है.
आईपीओ के तहत मूल्य दायरा 36-37 रुपये प्रति शेयर तय है. उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक ने एंकर निवेशकों से 303.75 करोड़ रुपये जुटाए हैं. उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक की होल्डिंग कंपनी माइक्रो फाइनेंस उज्जीवन फाइनेंशियल सर्विसेज है.
क्या है उज्जीवन स्मॉल
उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक (Ujjivan Small Finance Bank) ने दो हफ्ते पहले प्री-आईपीओ में 250 करोड़ रुपये इकट्ठा किए थे. आपको बता दें कि उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक (USFB), उज्जीवन फाइनेंशियल सर्विसेज (Ujjivan Financial Services) की ही एक सब्सिडरी है. उज्जीवन फाइनेंशियल सर्विसेज 2016 में पब्लिक कंपनी बनी थी.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
RBI से मिला लाइसेंस
RBI से स्मॉल बैंक शुरू करने का लाइसेंस मिलने के बाद फरवरी, 2017 में कारोबार शुरू किया था. देशभर में इसकी कुल 474 ब्रांच हैं और 120 ब्रांच छोटे शहरों और ग्रामीण इलाकों में हैं. बैंक की ज्यादातर ब्रांच कर्नाटक, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल में हैं.
उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक के IPO पर अनिल सिंघवी की राय-अच्छे लिस्टिंग गेन और लंबी अवधि के लिए लगाएं पैसे। #NewIPO @UjjivanBank @AnilSinghvi_ pic.twitter.com/7yTCRK5ih1
— Zee Business (@ZeeBusiness) 3 December 2019
Ujjivan Small Finance Bank पर एक नजर-
- 2 दिसंबर को खुला IPO.
- 750 करोड़ रुपये का आईपीओ है.
- प्री-आईपीओ से 250 करोड़ का कलैक्शन.
- लॉट साइज 400 शेयर का है.
- कम से कम 14800 रुपये का करना होगा निवेश.
- रिटेल निवेशकों के लिए 10 फीसदी हिस्सा रिजर्व है.
- उज्जीवन फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयरहोल्डर्स को 75 करोड़ रुपये के शेयर रिजर्व.
- उज्जीवन फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयरधारकों को 2 रुपये का डिस्काउंट.
08:23 PM IST