Diwali Week: इस हफ्ते केवल तीन दिन खुला रहेगा बाजार, जानिए दिवाली के अलावा किस दिन मार्केट बंद रहेगा
स्वास्तिका इनवेस्टमार्ट के रिसर्च हेड संतोष मीणा के मुताबिक ग्लोबल मार्केट के साथ-साथ घरेलू बाजार में अक्टूबर महीने की एक्सपायरी और दूसरी तिमाही के नतीजे जारी करने वाली कंपनियों पर रहने वाली है.
शेयर बाजार में इस हफ्ते केवल तीन दिन ट्रेडिंग होगी, जबकि दो दिन की छुट्टी रहने वाली है. कल यानी सोमवार को दिवाली के शुभ अवसर पर केवल मुहूर्त ट्रेडिंग होगी. इस दिन NSE और BSE पर केवल एक घंटे के लिए ट्रेडिंग होगी. इसके साथ ही हिंदू नव वर्ष सम्वत 2079 की शुरुआत होगी. फिर बुधवार यानी 26 अक्टूबर को दिवाली बलि प्रतिपदा के चलते शेयर बाजार बंद रहेगा.
हफ्ते में 3 दिन होगी ट्रेडिंग
एक्सचेंज पर उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक 2022 में शेयर बाजार में 13 छुट्टियां हैं. अक्टूबर महीने में शेयर बाजार दशहरा (5 अक्टूबर) के चलते बंद था. उसके बाद शुभ दिवाली और लक्ष्मी पूजन के चलते 24 अक्टूबर को केवल 1 घंटे के लिए मुहूर्त ट्रेडिंग होगी, जो शाम 6 बजकर 15 मिनट से शुरू होकर 7 बजकर 15 मिनट तक होती है. फिर 26 अक्टूबर को दिवाली बलि प्रतिपदा के चलते ट्रेडिंग नहीं होगी. इस दिन राजा बलि की पूजा होती है. 2022 में आखिरी ट्रेडिंग छुट्टी 8 नवंबर को होगी. मंगलवार को होने वाली यह छुट्टी गुरुनानक जयंती के अवसर पर होती है.
अक्टूबर एक्सपायरी पर होगी नजर
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
चालू हफ्ते में बाजार की नजर ग्लोबल मार्केट, डॉलर इंडेक्स, अमेरिकी बॉन्ड यील्ड और कच्चे तेल की कीमतों पर रहेगी. स्वास्तिका इनवेस्टमार्ट के रिसर्च हेड संतोष मीणा के मुताबिक ग्लोबल मार्केट के साथ-साथ घरेलू बाजार में अक्टूबर महीने की एक्सपायरी और दूसरी तिमाही के नतीजे जारी करने वाली कंपनियों पर रहने वाली है. इसमें मारुति, डॉ रेड्डीज, वेदांता, टाटा पावर के नतीजे आएंगे.
वीकेंड में आए दिग्गज कंपनियों के नतीजे
शुक्रवार को बाजार बंद होने के बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL), ICICI बैंक, कोटक बैंक के नतीजे भी आएं. ऐसे में बाजार की नजर इनके नतीजों पर भी रहने वाली है. दूसरी तिमाही में RIL का कंसो मुनाफा सपाट रहा. इसके अलावा ICICI बैंक का मुनाफा 31 फीसदी बढ़ा. कोटक बैंक का मुनाफा भी 27 फीसदी बढ़ा है.
ग्लोबल सेंटीमेंट पर होगी नजर
जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के रिसर्च हेड विनोद नायर ने कहा कि इस हफ्ते कोई खास ट्रिगर नहीं है. ऐसे में बाजार की चाल ग्लोबल सेंटीमेंट और नतीजों पर रहेगा. बता दें कि बीते हफ्ते सेंसेक्स 1387 अंक यानी 2.49 फीसदी चढ़ा. इस दौरान बाजार के टॉप-10 में से 8 कंपनियों का मार्केट कैप 2 लाख करोड़ रुपए बढ़ा. इसमें सबसे ज्यादा फायदा रिलायंस इंडस्ट्रीज को मिला. कंपनी की मार्केट वैल्यू 68296 करोड़ रुपए बढ़कर 16.72 लाख करोड़ रुपए हो गई है.
12:51 PM IST