खुशखबरी! दूसरे दिन भी सस्ता हुआ सोना, जानें सर्राफा बाजार का क्या है भाव
अमेरिका और चीन में व्यापार वार्ता को फिर शुरू करने की सहमति बनी है इससे निवेशक जोखिम वाले संपत्तियों पर दांव लगाने को तैयार हैं.
मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी में सोने के भाव में मामूली गिरावट देखने को मिली. सोने की कीमत में आज 20 रुपए की गिरावट आई और 10 ग्राम का भाव 34,120 रुपए पहुंच गया. वहीं, चांदी की कीमतों में भी आज गिरावट देखने को मिली. चांदी 70 रुपए टूटकर 38,500 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई. कारोबारियों के अनुसार, औद्योगिक इकाइयों और सिक्का कारोबारियों द्वारा लिवाली घटने के कारण चांदी के भाव में यह मंदी आई है.
ग्लोबल बाजारों में ये रहा हाल
वैश्विक स्तर की बात करें तो न्यूयॉर्क में सोने के भाव बढ़त के साथ 1,391.33 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गए. वहीं, चांदी का भाव भी मामूली बढ़त के साथ 15.19 डॉलर प्रति औंस पर आ गया. प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं में मैन्युफैक्चरिंग पीएमआई में गिरावट आने के कारण सोने की कीमतें इस वक्त सेफ हैवन बनी हुई है.
सोने की नई कीमत
राष्ट्रीय राजधानी में आज 99.9 फीसदी शुद्धता वाला सोना 20 रुपए की गिरावट के साथ 34,120 रुपए और 99.5 फीसदी शुद्धता वाला सोना भी 20 रुपए की गिरावट के साथ 33,950 रुपए प्रति 10 ग्राम पर रहा. वहीं गिन्नी की कीमत 26,800 रुपए प्रति आठ ग्राम पर स्थिर रही. कारोबारियों के अनुसार, स्थानीय ज्वैलर्स की लिवाली घटने के कारण कीमतों में यह मामूली मंदी देखी गई है.
चांदी की चमक फीकी
उधर चांदी में आज 70 रुपये की गिरावट देखी गई, इसके भाव आज 38,500 रुपए प्रति किलोग्राम हो गए. वहीं, साप्ताहिक डिलीवरी वाली चांदी में भी मंदी देखी गई. यह 158 रुपए गिरकर 36,999 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई. इसके अलावा चांदी के सिक्कों की लिवाली कीमत 80,000 रुपए प्रति सैकड़ा पर और चांदी के सिक्कों की बिकवाली कीमत 81,000 रुपए प्रति सैकड़ा पर स्थिर रही.