ऑयल एंड गैस सेक्टर के ये 3 शेयर दिखाएंगे दम, आगे 46% तक रिटर्न की उम्मीद
Motilal Oswal की रिसर्च रिपोर्ट के मुताबिक, आने वाले दिनों में LNG की सप्लाई बढ़ेगी. गैस की वाजिब कीमतें मीडियम टर्म में भारतीय गैस सेक्टर को बूस्ट देंगी. घरेलू मार्केट में गेल, गुजरात गैस, गुजरात स्टेट पेट्रोनेट विनर साबित होंगी.
BUY call on Gujarat gas, GAIL, and Gujarat state: ऑयल एंड गैस सेक्टर में बीते एक साल से काफी हलचल देखी जा रही हैं. इसका असर इस सेक्टर की कंपनियों के शेयरों पर भी देखा जा रहा है. स्पॉट मार्केट में LNG की कीमतें में आए उछाल के चलते गेल, गुजरात गैस, गुजरात स्टेट पेट्रोनेट जैसी कंपनियों को बेनेफिट हुआ है. ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) की रिसर्च रिपोर्ट के मुताबिक, आने वाले दिनों में LNG की सप्लाई बढ़ेगी. गैस की वाजिब कीमतें मीडियम टर्म में भारतीय गैस सेक्टर को बूस्ट देंगी. ऐसे में आने वाले समय में घरेलू मार्केट में गेल, गुजरात गैस, गुजरात स्टेट पेट्रोनेट विनर साबित होंगी. इन कंपनियों के शेयर पोर्टफोलियो में शामिल करने पर आगे दमदार रिटर्न मिलने की उम्मीद है. ब्रोकरेज फर्म ने इन तीनों कंपनियों में खरीदारी की अपनी सलाह बरकार रखी है.
GAIL: 42% तक रिटर्न की उम्मीद
मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने गेल इंडिया पर 200 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ 'बाय' रेटिंग बरकरार रखी है. 18 नवंबर 2021 को शेयर का करंट प्राइस 141 रुपये रहा . यहां से इस शेयर में आगे करीब 42 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है. बीते एक साल में शेयर का रिटर्न 50 फीसदी रहा है. ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि कमोडिटी की कीमतें फेवरेबल हो रही हैं. इससे 3QFY22 में पेट्रोकेम मार्जिन बढ़ेगा. ऐसे में GAIL लार्जकैप स्पेस में हमारा टॉप पिक बना हुआ है.
GUJS: 46% रिटर्न की उम्मीद
ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने गुजरात स्टेट पेट्रोनेट (GUJS) पर 450 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ खरीदारी की सलाह दी है. 18 नवंबर 2021 को करंट प्राइस 307 रुपये रहा. यहां से इस शेयर में आगे करीब 46 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है. बीते एक साल का रिटर्न 63 फीसदी रहा है. ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि FY22 से नए टैरिफ के लिए PNGRB गुजरात स्टेट पेट्रोनेट की HPP ग्रिड का टैरिफ रिव्यू कर चुका है और इसे वह नए टैक्स सिस्टम में एडजस्ट करेगा. कंपनी ने FY32 तक 4540 करोड़ रुपये के कैपेक्स प्रस्तावित है. एक्सपेंशन में ग्रिड पर नए LNG टर्मिनल होंगे. बिजनेस ग्रोथ की संभावनाओं को देखते हुए इस शेयर पर 'बाय' रेटिंग बरकरार रखी है.
Zee Business Hindi Live यहां देखें
Gujarat Gas: 22% रिटर्न की उम्मीद
ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने गुजरात गैस (GUJGA) पर 775 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ खरीदारी की सलाह दी है. 18 नवंबर 2021 को करंट प्राइस 637 रुपये रहा. यहां से इस शेयर में आगे करीब 21.66 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है. बीते एक साल का रिटर्न 96 फीसदी रहा है. ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि बीते एक साल में गुजरात गैस ने मोरबी में कंज्यूमर्स के लिए कीमतें करीब दोगुनी कर दी है. आखिरी बार अक्टूबर 2021 में 11.7 रुपये/scm की बढ़ोतरी की गई. अक्टूबर की शुरुआत में यह 9.5 रुपये प्रति सीएसएम बढ़ाए गए थे. 2QFY22 मे अबतक सेल्स वॉल्यूम 6.5mmscmd से घटकर 5.5mmscmd पर आ चुका है. कंपनी की तरफ से पहले की तरह, वॉल्यूम बनाए रखने के लिए मार्जिन छोड़ने की उम्मीद है. प्राइस एक्शन कंपनी का अहम कदम है, जिससे मार्जिन मजबूत रहेगा. ऐसे में हमने स्टॉक पर 'बाय' रेटिंग बरकार रखी है.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयरों में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)