Stocks to BUY: देश की दिग्गज गैस डिस्ट्रीब्यूटर कंपनी GAIL India के शेयरों में बुधवार (31 जुलाई) को जबरदस्त तेजी देखी गई. स्टॉक अपने 52 हफ्तों के हाई पर गया था. कंपनी ने मंगलवार के अनुमान से बेहतर नतीजे पेश किए थे, जिसके बाद इसके शेयरों में बढ़िया तेजी आई. आज ये 5% चढ़कर 245 रुपये के ऊपर गया था, जोकि इसका 52 हफ्तों का हाई है. आज GAIL में 25 लाख शेयरों के कई सौदे भी हुए हैं. GAIL पर BUY की राय है. इसके अलावा, कुछ और नतीजे वाले Stocks हैं, जिनपर ब्रोकरेज की ओर से बुलिश राय बन रही है.
1/4
दमदार नतीजे
GAIL ने अप्रैल-जून तिमाही में ऑपरेशनल परफॉरमेंस और मुनाफे में जोरदार प्रदर्शन दिखाया है. कंपनी के गैस ट्रांसमिशन और नेचुरल गैस मार्केटिंग वॉल्यूम में बेहतरीन बढ़ोतरी हुई है. पावर सेक्टर में बेहतर मांग के चलते नेचुरल गैस ट्रांसमिशन बेहतर रहा. वहीं, Petchem , LPG सेगमेंट में ग्रोथ धीमी रही.
2/4
अगला TGT क्या है?
नतीजों के बाद Morgan Stanley ने GAIL पर Overweight की राय बरकरार रखी है और टारगेट प्राइस 255 रखा है. वहीं, CITI ने इसपर BUY की रेटिंग बरकरार रखते हुए 250 का टारगेट रखा है.
पिछले दिनों आए कुछ और कंपनियों के नतीजों पर ब्रोकरेज की ओर से बुलिश राय आई है. इनमें से Persistent Systems है. CLSA ने इसे Underperform से डबल अपग्रेड करके Outperform कर दिया है. साथ ही इसपर टारगेट प्राइस को 1675 से बढ़ाकर 5525 कर दिया है.
4/4
Brokerage Stocks
इसके अलावा Varun Beverages ने भी पिछले दिनों नतीजे जारी किए थे, इसके बाद Jefferies ने इसपर BUY की रेटिंग मेंटेन की है. टारगेट प्राइस को 1690 से बढ़ाकर 1800 कर दिया है. CLSA ने Outperform की रेटिंग रखकर 1977 का टारगेट प्राइस दिया है. Morgan Stanley ने Overweight की रेटिंग के साथ 1701 का टारगेट प्राइस रखा है.
recommended PHOTOS
By accepting cookies, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.