अगले हफ्ते Q3 रिजल्ट की शुरुआत; जानें TCS, Infosys और Wipro जैसी कंपनियों के कब आएंगे नतीजे
अगले हफ्ते 4 दिग्गज IT कंपनियों के Q3 रिजल्ट आएंगे. 11 जनवरी को TCS, Infosys और 12 जनवरी को Wipro, HCL के तिमाही नतीजे जारी किए जाएंगे. नतीजों का असर बाजार के मूवमेंट पर होगा.
शेयर बाजारों की दिशा इस सप्ताह सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र की कंपनियों टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS Q3 Results) और इन्फोसिस के तिमाही नतीजों (Infosys Q3 Results) तथा वैश्विक रुख से तय होगी. विश्लेषकों ने यह राय जताई है. विश्लेषकों का कहना है कि इसके अलावा वैश्विक स्तर पर Crude Oil Price, रुपए-डॉलर का उतार-चढ़ाव और विदेशी निवेशकों की गतिविधियां भी बाजार की दृष्टि से महत्वपूर्ण रहेंगी.
FII, DII का रुख भी महत्वपूर्ण
स्वस्तिका इन्वेस्टमार्ट के वरिष्ठ तकनीकी विश्लेषक प्रवेश गौड़ ने कहा, ‘‘घरेलू मोर्चे पर सभी की निगाह कंपनियों के चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के नतीजों पर रहेगी. बाजार भागीदार डॉलर के मुकाबले रुपए की चाल और कच्चे तेल की कीमतों पर भी नजर रखेंगे.’’ उन्होंने कहा कि विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) और घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) के निवेश का रुख भी बाजार के लिए महत्वपूर्ण रहेगा.
11 जनवरी को 2 कंपनियों के आएंगे रिजल्ट
इन्फोसिस (Infosys) और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (Tata Consultancy Services) के तिमाही नतीजों की घोषणा गुरुवार यानी 11 जनवरी को होगी. वहीं एचसीएल टेक्नोलॉजीज (HCL Q3 Results) और विप्रो के नतीजे (Wipro Q3 Results) शुक्रवार यानी 12 जनवरी को आएंगे.
महंगाई और IIP के आंकड़े महत्वपूर्ण
TRENDING NOW
एसबीआई सिक्योरिटीज लिमिटेड के बुनियादी इक्विटी शोध प्रमुख सनी अग्रवाल ने कहा कि तीसरी तिमाही के नतीजों का सीजन जनवरी के दूसरे सप्ताह से शुरू होगा. यह शेयर बाजार को दिशा देने का एक बड़ा कारक होगा. वृहद आर्थिक मोर्चे पर दिसंबर के महंगाई के आंकड़े और नवंबर के औद्योगिक उत्पादन (आईआईपी) के आंकड़े शुक्रवार को बाजार बंद होने के बाद आएंगे.
इन तमाम फैक्टर्स का बाजार पर होगा असर
मास्टर कैपिटल सर्विसेज लिमिटेड के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अरविंदर सिंह नंदा ने कहा, ‘‘बाजार घरेलू वैश्विक वृहद आर्थिक आंकड़ों, वैश्विक बॉन्ड यील्ड, कच्चे तेल के भंडार, डॉलर सूचकांक के उतार-चढ़ाव और FII तथा DII की निवेश गतिविधियों पर प्रतिक्रिया देगा.’’ नंदा ने कहा कि अमेरिकी के महंगाई और बेरोजगारी दावे के आंकड़े, चीन का महंगाई का आंकड़ा और ब्रिटेन का सकल घरेलू उत्पाद (GDP) की वृद्धि दर का आंकड़ा भी बाजार की दृष्टि से महत्वपूर्ण होगा. पिछले सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 214.11 अंक या 0.29 फीसदी नीचे आया. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 20.6 अंक या 0.09 फीसदी के नुकसान में रहा.
11 जनवरी से रिजल्ट सीजन की शुरुआत हो रही है
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के खुदरा शोध प्रमुख सिद्धार्थ खेमका ने कहा, ‘‘हमें उम्मीद है कि बाजार आगामी सप्ताह तिमाही नतीजों के सीजन से संकेत लेगा, जिसकी शुरुआत 11 जनवरी को टीसीएस और इन्फोसिस के साथ होगी. इसके अलावा सप्ताह के दौरान एचसीएल टेक, विप्रो और एचडीएफसी लाइफ जैसी कुछ अन्य कंपनियों के तिमाही नतीजे भी आएंगे.’’
11:55 AM IST