Tata Group Stock: टाटा मोटर्स के भारतीय और JLR बिजनेस में रिकवरी दिखाई दे रही है. कंपनी की ग्‍लोबल होलसेल सेल्‍स में सुधार हुआ है. इसके बाद टाटा ग्रुप (Tata Group) का यह शेयर ब्रोकरेज की रडार पर आया है. ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने टाटा मोटर्स पर खरीदारी की राय बरकरार रखी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 530 रुपये रखा है. ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी को आने वाले समय में फेवरेबल प्रोडक्‍ट मिक्‍स का फायदा होगा. हालांकि, सप्‍लाई साइड पर दिक्‍कतों का असर रिकवरी की रफ्तार पर पड़ सकता है. बाजार के 'बिग बुल' कहे जाने वाले राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) के पोर्टफोलियो में भी टाटा मोटर्स शामिल हैं. झुनझुनवाला की टाटा मोटर्स में 1.2 फीसदी होल्डिंग है.

Tata Motors: क्‍या कहती है ब्रोकरेज रिपोर्ट 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मोतीलाल ओसवाल ने टाटा मोटर्स (BUY on Tata Motors) पर खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 530 रुपये रखा है. 12 अप्रैल को शेयर का भाव 438 रुपये पर था. इस तरह करंट भाव से निवेशकों को आगे करीब 21 फीसदी का अच्‍छा रिटर्न मिल सकता है. बीते एक महीने में शेयर में 6 फीसदी से ज्‍यादा तेजी रही है. हालांकि, 5 दिन में शेयर में 3.5 फीसदी से ज्‍यादा की गिरावट रही है. बीते एक साल में शेयर करीब 45 फीसदी की तेजी दिखा चुका है.  

ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि टाटा मोटर्स (Tata Motors) के बिजनेस रिकवरी मोड में हैं. भारतीय कॉमर्शियल व्‍हीकल बिजनेस में साइक्लिक रिकवरी दिखाई देगी. वहीं, भारतीय पैसेंजर व्‍हीकल सेगमेंट में स्‍ट्रक्‍चरल रिकवरी है. इसके अलावा, JLR में साइक्लिक रिकवरी देखी जा रही है. कंपनी को फेवरेबल प्रोडक्‍ट मिक्‍स का फायदा हो रहा है.

ब्रोकरेज का कहना है कि सेमीकंडक्टर की उपलब्‍धता पहले से बेहतर हुई है लेकिन सप्लाई साइड को लेकर चुनौती बरकरार है. इससे रिकवरी पर निगेटिव असर हो सकता है. ब्रोकरेज रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय कारोबार में रिकवरी आगे भी जारी रहने का अनुमान है. शेयर अभी FY23E कंसो EPS के 14.1 मल्टीपल और 2.6x P/B पर ट्रेड कर रहा है. आगे शेयर 530 रुपये का लेवल दिख सकता है. 12 अप्रैल को शेयर का भाव 438 रुपये रहा. 

रिपोर्ट का कहना है कि रूस-यूक्रेन टेंशन का 4QFY22 के दौरान कंपनी होलसेल वॉल्यूम पर मटेरियली इम्‍पैक्ट नहीं पड़ा है. एक्टिव मैनेजमेंट के चलते कंपनी के प्रोडक्‍टशन पर लिमिटेड असर रहा है. अभी यह कहना मुश्किल होगा कि आने वाले तिमाहियों में सप्लाई चैलेंज और महंगाई का क्या असर होगा.

 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

 

TATA MOTORS: होलसेल बिक्री में इजाफा 

टाटा मोटर्स की मार्च 2022 तिमाही में ग्‍लोबल होलसेल सेल्‍स सालाना आधार पर 2 फीसदी बढ़कर 3,34,884 हो गई. इसमें जगुआर लैंड रोवर (JLR) की बिक्री के आंकड़े भी शामिल हैं. टाटा मोटर्स के सभी कॉमर्शियल वाहनों और टाटा देवू रेंज की ग्‍लोबल होलसेल सेल्‍स वित्त वर्ष 2021-22 की चौथी तिमाही में 1,22,147 थी, जो सालाना आधार पर 12 फीसदी अधिक है. टाटा मोटर्स ने कहा कि सभी पैसेंजर व्‍हीकल्‍स की होलसेल सेल्‍स सालाना आधार पर 4 फीसदी घटकर 212,737 रह गई.

Rakesh Jhunjhunwala का फेवरेट स्‍टॉक

Tata Group का Tata Motors दिग्‍गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो का फेवरेट स्‍टॉक रहा है. दिसंबर 2021 तिमाही के आंकड़ों के मुताबिक, राकेश झुनझुनवाला की टाटा मोटर्स में बढ़कर होल्डिंग 1.2 फीसदी (39,250,000 इक्विटी शेयर) है. 13 अप्रैल 2022 को इनकी वैल्‍यू 1,693.4 करोड़ रुपये है. ट्रेंडलाइन के मुताबिक, राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो (Rakesh Jhunjhunwala Portfolio) में फिलहाल 35 शेयर हैं, जिनकी नेटवर्थ 33,085.0 करोड़ रुपये से ज्‍यादा है. 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)