Tata Group Stock: राकेश झुनझुवाला के फेवरेट स्टॉक पर बुलिश हुआ ब्रोकरेज हाउस, मिलेगा बंपर रिटर्न, चेक करें टारगेट प्राइस
Tata group stock: राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) के पोर्टफोलियो में शामिल टाटा ग्रुप के फेवरेट शेयर पर ब्रोकरेज फर्म क्रेडिट सुईस (Credit Suisse) काफी बुलिश है.
Tata Group Stock: राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) के पोर्टफोलियो में शामिल टाटा ग्रुप के फेवरेट शेयर पर ब्रोकरेज फर्म क्रेडिट सुईस (Credit Suisse) काफी बुलिश है. रूस-यूक्रेन के बीच टेंशन से बाजार में अभी वॉलेटिलिटी नजर आ रही है. लेकिन, इस बीच चुनिंदा शेयर हैं, जिनमें कमाई का मौका बन रहा है. इसमें खास फोकस में टाटा ग्रुप के शेयर है. टाटा ग्रुप (Tata Group) की ऑटोमोबाइल कंपनी टाटा मोटर्स (Tata Motors) के शेयर में बढ़िया कमाई का मौका है. बाजार के दिग्गज निवेशक और 'बिग बुल' राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) के पोर्टफोलियो में भी टाटा मोटर्स का बड़ा हिस्सा है. अब ब्रोकरेज फर्म क्रेडिट सुईस ने भी शेयर पर भरोसा जताया है.
Tata Motors पर रेटिंग बरकरार
Credit Suisse ने टाटा मोटर्स (Tata Motors) के शेयर में अपनी न्यूट्रल रेटिंग को बरकरार रखा है. आउटलुक मजबूत है और सेंटीमेंट कंपनी के पक्ष में है. यही वजह है कि ब्रोकरेज फर्म भी इस पर बुलिश नजर आ रहा है. ब्रोकरेज हाउस ने शेयर पर मौजूदा भाव से 492 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करने की सलाह दी है.
क्यों है Tata Motors पर फोकस?
Tata Motors व्हीकल्स के इन-हाउस फाइनेंसर्स कंपनी टाटा मोटर्स फाइनेंस और टाटा मोटर्स फाइनेंस सॉल्यूशंस (TMFSL) के बोर्ड ने 12,000 करोड़ रुपए और 2,500 करोड़ रुपए तक की अपनी लोन एसेट्स और रिसिप्ट्स के हिस्से को बेचने की मंजूरी दी है. इस फैसले से टाटा मोटर्स की दानों व्हीकल फाइनेंस कंपनियां कैपिटल फ्री हो जाएंगी.
TRENDING NOW
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
सेल्स में हुआ इजाफा
Tata Motors की फरवरी 2022 में 73,875 यूनिट्स डोमेस्टिक सेल्स रही. सालाना आधार पर सेल्स में 27 फीसदी का उछाल देखने को मिला है. फरवरी 2021 में कंपनी ने 58,366 यूनिट्स बेची थी. वहीं, घरेलू बाजार में पैसेंजर व्हीकल्स की बिक्री में भी 47 फीसदी का उछाल आया और 27,225 यूनिट्स के मुकाबले फरवरी 2022 में 39,981 यूनिट्स रही.
कंपनी की कमेंट्री
हाल ही में कंपनी की तरफ से ऐलान किया गया है कि 2025 तक पूरा JLR पोर्टफोलियो इलेक्ट्रिक बनाने का लक्ष्य रखा है. अगले 5 साल में लैंड रोवर के 6 इलेक्ट्रिक वैरिएंट लॉन्च किए जाएंगे. इसका सीधा फायदा टाटा मोटर्स (Tata Motors) को होगा. यही वजह है कि शेयर पर कई ब्रोकरेज फर्म बुलिश हैं. हाल ही में मोतिलाल ओसवाल ने भी शेयर में खरीदारी की राय दी थी. मोतीलाल ओसवाल ने टाटा मोटर्स पर 600 रुपए के टारगेट प्राइस के साथ 'बाय' (BUY on Tata Motors) रेटिंग दी है.
10:23 AM IST