Tarsons Products: 1024 करोड़ का IPO, 662 रु का शेयर, अनिल सिंघवी- रिस्क ले सकते हैं तभी लगाएं पैसे
Tarsons Products का IPO सब्सक्रिप्सन के लिए खुल गया है. यह इश्यू निवेश के लिए 17 नवंबर तक खुला रहेगा. कंपनी का IPO के जरिए 1024 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है.
Tarson Products के IPO के लिए प्राइस बैंड 635 रुपये से 662 रुपये प्रति शेयर रखा गया है. वहीं इश्यू में 22 शेयरों का लॉट साइज है. (image: pixabay)
Tarson Products के IPO के लिए प्राइस बैंड 635 रुपये से 662 रुपये प्रति शेयर रखा गया है. वहीं इश्यू में 22 शेयरों का लॉट साइज है. (image: pixabay)
Tarsons Products IPO: अगर आप IPO में निवेश करते हैं तो अच्छी खबर है. आज यानी 15 नवंबर से Tarsons Products का IPO सब्सक्रिप्सन के लिए खुल गया है. यह इश्यू निवेश के लिए 17 नवंबर तक खुला रहेगा. कंपनी का IPO के जरिए 1024 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है. Tarsons Products ने IPO के लिए प्राइस बैंड 635 रुपये से 662 रुपये तय किया है. इस इश्यू में फ्रेश इक्विटी शेयर जरी किए जाने के अलावा ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) भी होगा. अगर आप इस इश्यू में निवेश की सोच रहे हैं तो पहले इसके बारे में डिटेल जान लेना जरूरी है. इस बारे में जी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी ने भी अपनी राय दी है.
रिस्क ले सकते हैं तो लगाएं पैसे
अनिल सिंघवी का कहना है कि Tarsons Products के IPO में सिर्फ वहीं निवेश्क पैसे लगाएं जो रिस्क ले सकते हैं और नजरिया लंबी अवधि का रखते हों. उनक कहना है कि यह इश्यू महंगा दिख रह है, इसलिए शॉर्ट टर्म निवेशकों को दूर रहने की सलाह है. हलांकि कंपनी का ट्रैक रिकॉर्ड ठीक है, फइनेंशियल ग्रोथ है, कैश फ्लो अच्छा है और आईपीओ के बाद कंपनी कर्ज मुक्त होगी. लेकिन निगेटिव यह है कि कंपनी बहुत छोटी है. वहीं शेयर क वैल्युएशन महंगा दिख रहा है.
आज खुलेगा टारसंस प्रोडक्ट्स का IPO
— Zee Business (@ZeeBusiness) November 15, 2021
IPO का प्राइस बैंड ₹635-662
टारसंस प्रोडक्ट्स में पैसे लगाएं या छोड़ दें?
जानिए अनिल सिंघवी से इस वीडियो में...
#EditorsTake | #TarsonsProducts | #IPOAlert #IPOToInvest | #AnilSinghvi | @AnilSinghvi_ pic.twitter.com/iZxPTMJwRg
IPO के बारे में
इस IPO के तहत 150 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे. वहीं ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) के तहत 1.32 करोड़ इक्विटी शेयरों की बिक्री की जाएगी. OFS के तहत कंपनी के प्रमोटर संजीव सहगल 3.9 लाख इक्विटी शेयर और रोहन सहगल 3.1 लाख इक्विटी शेयर बेचेंगे. जबकि कंपनी की निवेशक क्लीयर विजन इनवेस्टमेंट होल्डिंग्स अपने 1.25 करोड़ शेयर बेचेगी. Tarsons Products लैबवेयर प्रोडक्ट्स बनाती है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
प्राइस बैंड और लॉट साइज
Tarson Products के IPO के लिए प्राइस बैंड 635 रुपये से 662 रुपये प्रति शेयर रखा गया है. वहीं इश्यू में 22 शेयरों का लॉट साइज है. एक लॉट खरीदना जरूरी है. अपर प्राइस बैंड 662 रुपये के लिहाज से इसमें कम से कम 14564 रुपये लगाने होंगे. इसके बद 22 शेयरों के मल्टीपल में निवेश किया जा सकत है. ICICI सिक्योरिटीज, एडलवाइज फाइनेंशियल सर्विसेज और SBI कैपिटल मार्केट्स इस इश्यू के बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं.
किसके लिए कितना रिजर्व
IPO का करीब 50 फीसदी हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व है. वहीं 15 फीसदी हिस्सा नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व है. रिटेल इनवेस्टर्स के लिए 35 फीसदी हिस्सा रिजर्व किया गया है. IPO से मिलने वले फंड का इस्तेमाल कर्ज चुकाने, नया मैन्युफैक्चरिंग प्लांट लगाने और दूसरे कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा.
09:39 AM IST