Suzlon Energy Share: देश की लीडिंग विंड पावर कंपनी सुजलॉन एनर्जी (Suzlon Energy) को विंड पावर प्रोजेक्‍ट के लिए शुक्रवार (27 अक्‍टूबर) को एक बड़ा ऑर्डर मिला है. इस खबर के बाद सुजलॉन के स्‍टॉक में शुरुआती कारोबार में 4.5 फीसदी से ज्‍यादा जोरदार तेजी देखी गई. कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि जुनिपर ग्रीन एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड से 50.4 मेगावाट के विंड एनर्जी प्रोजेक्‍ट के लिए बड़ा ऑर्डर मिला है. सुजलॉन के शेयर में बीते 1 साल में धुआंधार तेजी देखी जा रही है. बीते 6 महीने में शेयर में करीब 300 फीसदी का तगड़ा रिटर्न मिल चुका है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सुजलॉन एनर्जी ने शेयर बाजार को बताया कि इस ऑर्डर के अंतर्गत सुजलॉन अपने नए उत्पाद के हाइब्रिड लैटिस ट्यूबलर (HLT) टावर के साथ 3.15 मेगावाट की रेटेड क्षमता वाले 16 पवन टरबाइन जनरेटर (डब्ल्यूटीजी) लगाएगी. यह प्रोजेक्‍ट गुजरात के द्वारका जिले में स्थित है और 2025 में चालू होने की उम्मीद है. इस खबर के बाद कंपनी के शेयर में जोरदार तेजी आई है. शेयर 32.90 रुपये के दिन के हाई पर पहुंच गया. सुजलॉन का शेयर तीन महीने में 100 फीसदी और 6 महीने में 300 फीसदी बढ़ा है. 26 अक्‍टूबर 2023 को शेयर का भाव 31.40 पर बंद हुआ था. 

6 महीने में 300 फीसदी रिटर्न

सुजलॉन एनर्जी का शेयर बीते एक साल में मल्‍टीबैगर साबित हुआ है. बीते एक साल में अब तक ( 27 अक्‍टूबर 2023 का दिन का हाई लेवल) का रिटर्न 304 फीसदी रहा है. पिछले 6 महीने का रिटर्न 301 फीसदी है.  BSE पर 27 अक्‍टूबर 2023 को कंपनी का मार्केट कैप करीब 43,875 करोड़ रुपये रहा. 2023 में अब तक शेयर करीब 201 फीसदी उछल चुका है. 

बता दें,  विंड एनर्जी के सेक्‍टर में सुजलॉन एनर्जी सबसे बड़ी कंपनी है. घरेलू बाजार में कंपनी का मार्केट शेयर 33 फीसदी है. कंपनी के पास ग्‍लोबल स्‍तर पर 20GW की ऑपरेशनल विंड पावर कैपेसिटी है. हाल ही में क्रेडिट रेटिंग एजेंसी क्रिसिल ने कंपनी की रेटिंग 2 पायदान अपग्रेड कर ‘CRISIL BBB‐/A3' से CRISIL BBB+/A2' कर दी है. इसके साथ ही क्रिसिल ने लॉन्‍ग टर्म और शॉर्ट टर्म फैसिलिटज के लिए आउटलुक पॉजिटिव रखा है.  

 

(डिस्‍क्‍लेमर: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. यहां शेयर में निवेश की सलाह नहीं दी गई है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)