Super 6 Stocks: इंट्राडे में कमाई के लिए तैयार करें लिस्ट, ये शेयर दिखा सकते हैं दम
Super 6 Stocks: ज़ी बिज़नेस की रिसर्च टीम ने 6 सुपर स्टॉक्स निकाले हैं, जिनपर उनसे जुड़ी खबरों का असर देखने को मिल सकता है.
Super 6 Stocks: शेयर बाजार में खरीदारी के लिए कई ऑप्शन्स हैं. यहां निवेशक शॉर्ट से लॉन्ग टर्म के लिए पैसा लगा सकते हैं. यहां पोजीशनल टर्म के लिए भी दांव लगा सकते हैं. लेकिन पहले निवेशक के लिए सॉलिड और दमदार शेयरों को चुनना जरूरी है. अगर आप खरीदारी की प्लानिंग कर रहे हैं तो पहले जान लीजिए कि किन शेयरों में एक्शन देखने को मिल सकता है और कहां पर पैसा लगाने से मुनाफा कमाया जा सकता है. ऐसे शेयरों की लिस्ट जरूर देख लेनी चाहिए. ज़ी बिज़नेस की रिसर्च टीम ने 6 सुपर स्टॉक्स निकाले हैं, जिनपर उनसे जुड़ी खबरों का असर देखने को मिल सकता है. इसलिए आप ऐसी जगह पैसा लगाए जहां आपका पैसा सुरक्षित रहे और आपको अच्छा मुनाफा भी मिल सकें. यहां जानते हैं कि आज के ट्रेडिंग सेशन में किन शेयरों पर खबरों का असर देखने को मिल सकता है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
Adani Group के लिए एक और बुरी खबर! Moody's ने 7 कंपनियों की रेटिंग निगेटिव की, Stocks में चौतरफा बिकवाली
PAN 2.0 को कैबिनेट की मंजूरी: क्या 'बेकार' हो गया आपका मौजूदा पैन कार्ड? जानिए इससे जुड़े सभी सवालों का जवाब
Oil & Gas stocks
नैचुरल गैस के दाम $6.10/mmBtu
अप्रैल-सितंबर नैचुरल गैस के दाम $6.10/mmBtu
नैचुरल गैस के दाम $2.90 से बढ़कर $6.10/mmBtu
नैचुरल गैस के दामों में कल से बढ़ोतरी लागू
MGL
कंपनी ने घटाए CNG और PNG के दाम
CNG के दाम में 6 रुपए प्रति किलो की कमी
PNG के दाम में 3.5 प्रति SCM की कमी
महाराष्ट्र में नेचुरल गैस के VAT में कमी के चलते घटाए दाम
महाराष्ट्र में VAT 13.5% से कम करके 3% किया
LUPIN LTD
US FDA ने यूनिट नोवल लेबोरेटरीज की जांच पूरी की
New Jersey (USA) समरसेट की जांच पूरी की
13 ऑर्जेबेशन के साथ जांच पूरी की
जांच से सप्लाई पर कोई असर नहीं होगा
फैसिलिटी का कुल ग्लोबल आय में कंट्रीब्यूशन 5% से कम
HERO MOTOCORP LTD
IT डिपार्टमेंट ने 800 करोड़ के घोटाले का आरोप लगाया
स्कूटर Hero Destini 125 ‘XTEC लॉन्च
स्कूटर की शुरुआती कीमत, 69,900
प्रमोटर ने 46100 शेयर खरीदे
प्रमोटर की हिस्सेदारी 34.75% से बढ़कर हुई 34.78%
NCC Limited
GRPL Housing Private के साथ शेयर खरीद एग्रीमेंट किया
NCC VIZAG URBAN की पूरी हिस्सेदारी GRPL Housing Private को बेचेगी
200 करोड़ रुपए में पूरी हिस्सेदारी बेचेगी
Sansera Engineering
BMW Motorrad से 10 साल के लिए 300 करोड़े का ऑर्डर
08:52 AM IST