'रॉकेट' हुआ Zomato का शेयर, 17% चढ़ा MCap 2.27 लाख करोड़ के पार; ब्रोकरेज ने दिए नए टारगेट
Zomato Share Price: Zomato के शेयरों में शुक्रवार को ताबड़तोड़ तेजी दिख रही है. शेयर आज अपने 52 हफ्तों के हाई पर पहुंच गया. इसमें 17% की तेजी आई और ये 278 रुपये के हाई पर पहुंच गया है.
Zomato Share Price: फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म Zomato के शेयरों में शुक्रवार को ताबड़तोड़ तेजी दिख रही है. शेयर आज अपने 52 हफ्तों के हाई पर पहुंच गया. इसमें 17% की तेजी आई और ये 278 रुपये के हाई पर पहुंच गया है. कल स्टॉक 234 रुपये के लेवल पर बंद हुआ था और आज इसकी ओपनिंग 244 रुपये पर हुई थी. स्टॉक अपने अपर सर्किट लेवल से कुछ ही देर था, हालांकि, इसके बाद से स्टॉक थोड़ा नीचे आकर 261 रुपये के आसपास ट्रेड कर रहा था.
तगड़े नतीजे और मार्केट कैप
Zomato ने गुरुवार को तगड़े नतीजे तो पेश किए ही थे, इसके बाद इसका मार्केट कैप 2.27 लाख करोड़ के पार पहुंच गया है. तिमाही आधार पर अब तक का सब ज्यादा 253 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज हुआ है. पिछले साल 48 करोड़ EBITDA घाटे के मुकाबले 177 करोड़ का EBITDA दर्ज हुआ है. फूड डिलीवरी और Blinkit में QoQ और YoY अच्छी ग्रोथ दर्ज हुई है. क्विक कॉमर्स GOV में 130% की ग्रोथ आई है. ब्रोकरेज हाउस Bernstein के मुताबिक इंटरनेट स्टॉक्स में ये शेयर टॉप पिक है. 2026 तक BLINKIT के 2000 स्टोर्स खोलने का लक्ष्य है.
अगर इस स्टॉक में अपर सर्किट लगता है तो 2 अगस्त 2022, के बाद पहली बार ऐसा होगा. Q1FY21 का घाटा आधा होने के बाद 2 अगस्त 2022 को 20% की तेजी आई थी.
ब्रोकरेज की राय
TRENDING NOW
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
CLSA ने Zomato के स्टॉक पर Outperform की रेटिंग के साथ 350 का लक्ष्य दिया है. वहीं. Goldman Sachs ने BUY की रेटिंग के साथ इसपर टारगेट प्राइस को 280 रुपये कर दिया है. CITI ने भी BUY की रेटिंग के साथ टारगेट प्राइस को बढ़ाकर 280 पर कर दिया है.
11:24 AM IST