सरकार के एक फैसले से रॉकेट हुआ वाइन कंपनी का शेयर, ब्रोकरेज ने किया अपग्रेड; 56% रिटर्न के लिए तुरंत खरीदें
Stocks to Buy: दमदार आउटलुक पर ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस CLSA ने सुला वाइनयार्ड्स की रेटिंग अपग्रेड कर Buy की है. साथ ही टारगेट प्राइस भी बढ़ाया है.
Stocks to buy
Stocks to buy
Stocks to Buy: वाइन बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी सुला वाइनयार्ड्स (Sula Vineyards) का शेयर सोमवार (8 जनवरी) को बाजार खुलते ही रॉकेट हो गया. स्टॉक में 14 फीसदी से ज्यादा की तेजी आई. वाइन कंपनी के शेयर में तेजी की वजह महाराष्ट्र सरकार का एक फैसला है, जिसमें वाइन प्रोडक्शन पर सब्सिडी को फिर से बहाल किया गया है. दमदार आउटलुक पर ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस CLSA ने सुला वाइनयार्ड्स की रेटिंग अपग्रेड कर Buy की है. साथ ही टारगेट प्राइस भी बढ़ाया है. बीते एक साल में वाइन कंपनी के स्टॉक में निवेशकों को करीब 90 फीसदी का जोरदार रिटर्न मिल चुका है.
Sula Vineyards: नोट करें टारगेट
CLSA सुला वाइनयार्ड्स के शेयर पर रेटिंग 'आउटपरफॉर्म' से अपग्रेड कर Buy की है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 571 से बढ़ाकर 863 रुपये किया है. 5 जनवरी 2024 को स्टॉक का भाव 554 पर बंद हुआ था. इस तरह मौजूदा भाव से स्टॉक में आगे करीब 56 फीसदी का तगड़ा उछाल आ सकता है. बीते एक साल में यह स्टॉक 95 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न निवेशकों को दे चुका है. सोमवार को बाजार खुलते ही शेयर में 14 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखने को मिली.
Sula Vineyards: क्या है ब्रोकरेज की राय
ब्रोकरेज फर्म का कहना है, महाराष्ट्र कैबिनेट ने राज्य में वाइन बनाने और बेचने पर अगले पांच साल के लिए सब्सिडी दोबारा से बहाल करने का फैसला किया है. सुला महाराष्ट्र में सबसे बड़ी कंपनी है. कंपनी के पास 50 फीसदी से ज्यादा का मार्केट शेयर है. सब्सिडी से कंपनी के लिए वॉल्यूम अपॉर्च्युनिटी बनेगी. महाराष्ट्र से कंपनी को 45-50% का वॉल्यूम है. डिमांड बढ़ने से अन्य अल्कोहलिक बेवरेजेज के मुकाबले सुला को ज्यादा फायदा होने का अनुमान है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ब्रोकरेज का कहना है कि 80 फीसदी VAT सब्सिडी से रिटेल प्राइस पर 13 फीसदी का इम्पैक्ट होगा. महाराष्ट्र सरकार के इस फैसले से वाइन टूरिज्म से भी ग्रोथ आएगी. आय 20 फीसदी CAGR से बढ़त का अनुमान है. ब्रोकरेज ने FY26 के अनुमान को 4 फीसदी बढ़ाया है.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
11:14 AM IST