Wind Power Stocks: विंड पावर की देश की सबसे बड़ी कंपनी सुजलॉन को लगातार ऑर्डर मिल रहे हैं. मई महीने के आखिरी कारोबारी सत्र में शेयर बाजार को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि उसे 81.9 MW का नया ऑर्डर मिला है. यह ऑर्डर उसे Oyster ग्रीन हायब्रिड वन प्राइवेट लिमिटेड से मिला है. ऑर्डर मिलने के बाद शेयर में करीब 1 फीसदी की तेजी है और यह 46 रुपए (Suzlon Share Price) की रेंज में कारोबार कर रहा है. ब्रोकरेज ने पोजिशनल आधार पर इसमें खरीद की भी सलाह दी है.

Suzlon Order Details

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, Suzlon Energy को  3 MW सिरीज के टरबाइन को लेकर 81.9 MW के प्रोजेक्ट का ऑर्डर Green Hybrid One Private Limited  से मिला है. सुजलॉन को 3.1 MW के  26 विंड टरबान की सप्लाई करनी है. इसका इंस्टॉलेशन मध्य प्रदेश के अगर में किया जाएगा. कैप्टिव मॉडल पर इस प्लांट से कमर्शियल एंड इंडस्ट्रियल कस्टमर्स को पावर सप्लाई होगी. इस प्रोजेक्ट से 67000 हाउसहोल्ड्स को पावर सप्लाई किया जा सकता है, जिससे एक साल में 2.66 लाख टन कार्बन इमिशन कम होगा.

Suzlon Share Price Target

डोमेस्टिक ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने शुक्रवार को Suzlon Energy को कन्विक्शन डिलिवरी के तौर पर पोजिशनल निवेशकों के लिए चुना है. पोजिशनल आधार पर 51 रुपए का टारगेट और 42 रुपए का स्टॉपलॉस दिया गया है. सुजलॉन के शेयर ने 2 फरवरी को 51 रुपए का 52 वीक्स हाई बनाया था.

Suzlon Share Price History

Suzlon Energy देश और दुनिया की लीडिंग विंड पावर कंपनी है. इसकी कैपेसिटी 20.7 GW की है. 17 देशों में कंपनी ने विंड पावर प्रोजेक्ट्स लगाए हैं. यह एक मल्टीबैगर स्टॉक है.  पिछले एक हफ्ते में इसने आधा फीसदी का निगेटिव रिटर्न दिया है. एक महीने में करीब 10 फीसदी, तीन महीने में करीब 2 फीसदी, इस साल अब तक 19 फीसदी और एक साल में 285 फीसदी का शानदार रिटर्न दिया है. 2 साल का रिटर्न 480 फीसदी का है.

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)