HDFC Bank में क्यों आई तेज गिरावट? निवेशक क्या करें? एनलिस्ट मीट के बाद ब्रोकरेज ने दी ये राय
HDFC Bank Share News: एनलिस्ट मीट के चलते प्राइवेट बैंकिंग सेक्टर का हैवी वेट शेयर HDFC Bank फोकस में है. 20 सितंबर को गैप-डाउन के साथ खुलने के बाद शेयर इंट्राडे में करीब 4% तक टूट गया.
HDFC Bank Share News: एनलिस्ट मीट के चलते प्राइवेट बैंकिंग सेक्टर का हैवी वेट शेयर HDFC Bank फोकस में है. 20 सितंबर को गैप-डाउन के साथ खुलने के बाद शेयर इंट्राडे में करीब 4% तक टूट गया. शेयर में इतनी बड़ी गिरावट की क्या वजह है? मर्जर के बाद कंपनी के कारोबार पर कैसा असर देखने को मिलेगा? इस पर ज़ी बिजनेस की रिसर्च टीम ने स्पेशल रिपोर्ट तैयार किया है. साथ ही निवेशकों को शेयर में क्या करना चाहिए? इसके लिए ग्लोबल ब्रोकरेज की रेटिंग और शेयर पर टारगेट की भी डीटेल्स है.
विलय के बाद बिजनेस पर क्या होगा असर?
NIMs
बैंक के NIMs में आएगी कमी
HDFC Ltd में विलय के समय ज्यादा लिक्विडिटी के चलते NIM में 20 से 25 bps की कमी
Q1 के अंत तक HDFC Ltd के पास 1 ट्रिलियन रुपए तक की लिक्विडिटी
बैंक के NIM 4.1% से कम होकर 3.7% से 3.8% तक रहे सकतें हैं
बैंक के NIM 4.1% से कम होके Q2FY24 में 3.5% रहेंगे
Nomura ने FY24 NIM अनुमान में 25 bps और FY25 NIM अनुमान में 15 से 20 bps की कटौती की
अगले 2 से 3 तिमाई तक NIM में रह सकता है दबाव
NIM पर असर में FY25 से स्थिरता की उम्मीद
नेटवर्थ
HDFC Ltd के नेटवर्थ में कमी, मार्च के 1.34 ट्रिलियन के मुकाबले जून अंत में 1.12 ट्रिलियन रहा
अकाउंटिंग में बदलाव के चलते नेटवर्थ में कमी
जुलाई की शुरुआत में HDFC Bank की BVPS 525 से कम होकर 519 हुई
लोन और एडवांस पर असर
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
1 जुलाई को बैंक के लोन और एडवांस 22.2 ट्रिलियन रहा
9MFY24 में 12 % की बढ़त का अनुमान
आगे 17 % CAGR का अनुमान
HDFC के मॉर्गेज कारोबार में धीमी ग्रोथ के चलते लोन ग्रोथ में कमी
HDFC के होलसेल बुक में कमी का असर
बैंक पर अन्य प्रभाव
GNPA 1.2% से बढ़कर 1.4 % और NNPA 0.3% से बढ़कर 0.4% रहेगा
HDFC के NPA में बढ़ोतरी के चलते HDFC bank के NPA बड़े
FY23 में HDFC का ROA IND AS में 2 .4 % था जो IGAAP में गिरकर 1.8 % हुआ
HDFC ltd के कॉस्ट टू इनकम रेश्यो में हुई बढ़ोतरी
10% से बढ़कर 19 % हुआ
Brokerage on HDFC Bank Share
Nomura on HDFC Bank (CMP: 1629)
Double Downgrade to Neutral from Buy, Target cut to 1800 from 1970
JP Morgan on HDFC Bank (CMP: 1629)
Maintain Overweight, Target cut to 1900 from 2000
Jefferies on HDFC Bank (CMP: 1629)
Maintain Buy, Target cut to 2030 from 2100
HSBC on HDFC Bank (CMP: 1629)
Maintain Buy, Target cut to 1930 from 2010
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
(डिस्क्लेमर: स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/मार्केट एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
11:45 AM IST