IT स्टॉक्स में जोरदार खरीदारी के चलते बाजार में तेजी है. सेंसेक्स 61600 और निफ्टी 18100 के पार ट्रेड कर रहे हैं. बाजार में खबरों के दम पर स्टॉक एक्शन देखने को मिल रहा है. ऐसा ही एक शेयर टेलीकॉम सेक्टर का वोडाफोन-आइडिया का स्टॉक है, जो बजट के बाद से लगातार खबरों में है. अब ब्रोकरेज हाउसेज ने शेयर पर रेटिंग दी है, जिससे आपको शेयर पर स्ट्रैटेजी बनाने में मदद मिलेगी. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

CLSA ने दी SELL की रेटिंग

ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस CLSA ने वोडा-आइडिया  (CLSA on Vodafone Idea) पर बिकवाली की राय दी है. शेयर टारगेट भी घटाकर 5 रुपए का कर दिया है. ब्रोकरेज रिपोर्ट के मुताबिक दिसंबर तिमाही कंपनी की आय और कामकाजी मुनाफा अनुमान से कम रहे. प्रति ग्राहक औसत कमाई (ARPU) तो बढ़ा है लेकिन सब्सक्राइबर्स की संख्या में लगातार गिरावट देखने को मिल रहा है. फिलहाल फंड जुटाने पर नजर रहेगी.

वोडा-आइडिया के शेयर पर ₹5 का लक्ष्य

जेपी मॉर्गन  (JP Morgan on Vodafone Idea) ने भी शेयर पर अंडरवेट की राय बरकरार रखा है. शेयर 3 रुपए का टारगेट दिया है. NSE पर 15 फरवरी को शेयर 7.75 रुपए के भाव पर बंद हुई था. इसी तरह नोमुरा (Nomura on Vodafone Idea) रिड्यूस की रेटिंग बरकरार रखा है. साथ ही टारगेट को 8 रुपए से घटाकर 5 रुपए कर दिया है.

कंपनी के फंड जुटाने पर रहेगी नजर

नोमुरा ने वोडा-आइडिया के शेयर पर कहा कि फंड जुटाना कंपनी के लिए अहम ट्रिगर है. रिपोर्ट के मुताबिक Q3 में कंपनी के नतीजे अनुमान से  हल्के मजबूत रहे. क्रेडिट सुईस ने वोडाफोन के शेयर पर अंडर परफॉर्म की राय बरकरार रखा है. शेयर पर टारगेट भी 5 रुपए से घटाकर 4.75 रुपए कर दिया है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें