टेलिकॉम डिपार्टमेंट ने स्पेक्ट्रम ऑक्शन को लेक बैंक गारंटी को हटाने का फैसला किया है. यह टेलिकॉम कंपनियों के लिए बड़ी राहत है. इसके बाद ग्लोबल ऐनालिस्ट CITI वोडाफोन आइडिया के शेयर को लेकर सुपर बुलिश है. ऐनालिस्ट ने इस स्टॉक के लिए 70% अपसाइड का बड़ा टारगेट दिया है. यह शेयर 1% की गिरावट के साथ 7.7 रुपए की रेंज में कारोबार कर रहा है. इसके अलावा टावर सर्विस देने वाली कंपनी Indus Tower पर भी बुलिश है और BUY रेटिंग को मेंटेन करते हुए बड़ा टारगेट दिया है.

Vodafone Share Price Target

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

CITI ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि वोडाफोन आइडिया को लेकर BUY की रेटिंग हाई रिस्क वाला है. टारगेट 13 रुपए का दिया है जो वर्तमान स्तर से करीब 70% ज्यादा है. ऐनालिस्ट ने कहा कि कंपनी को डेट फंडिंग को लेकर क्लैरिटी है जिसके कारण वह स्टॉक पर बुलिश है. 7 जनवरी को शेयर होल्डर्स की EGM बैठक है. इस बैठक में 1980 करोड़ रुपए का प्रेफरेंशियल इश्यू प्रमोटर Vodafone Group Plc को देने को लेकर विचार किया जाएगा. इसके लिए इश्यू प्राइस 11.28 रुपए प्रति शेयर होगा. यह वर्तमान स्तर के मुकाबले 46% प्रीमियम पर होगा. इसी हफ्ते खबर आई थी कि वोडाफोन ग्रुप ने 11650 करोड़ का आउटस्टैंडिंग डेट बैंकों का दिया है. इसे Vodafone Idea शेयर के बदले लिया गया था.

Indus Tower Share Price Target

इसके अलावा CITI ने टेलिकॉम सर्विस प्रोवाइडर Indus Tower के लिए भी BUY की रेटिंग को मेंटेन किया है और  485 रुपए का टारगेट दिया है. सोमवार क्लोजिंग के मुकाबले यह टारगेट 42% ज्यादा है. ब्रोकरेज ने कहा कि 90 दिनों के पॉजिटिव कैटेलिस्ट वाच के तहत इस स्टॉक में खरीद की सलाह को मेंटेन किया गया है. कंपनी को डिविडेंड से इनकम की उम्मीद है. Q3 में वोडाफोन आइडिया की तरफ नए ऑर्डर की उम्मीद है. कैपेक्स में कमी आ रही है जिसके कारण फ्री कैशफ्लो जेनरेट हो रहा है. शेयर 6%/8% की डिविडेंड यील्ड पर है. यह हाई रिस्क वाला BUY है. वोडाफोन आइडिया की तरफ से डेट फंडिंग को लेकर किसी तरह का प्रोग्रेस शेयर के लिए पॉजिटिव माना जाएगा.

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)