Vodafone Idea Share को अब क्या हुआ? 7% गिरकर 10 रुपये के नीचे आया भाव
Vodafone Idea Share आज दोपहर के कारोबार में 7% तक की गिरावट दर्ज कर रहा था और 9.08 रुपये के भाव पर पहुंच गया था. पिछले एक साल में ऐसा पहली बार है जब स्टॉक 10 रुपये के स्तर के भी नीचे आ गया है.
Vodafone Idea Share Price: टेलीकॉम कंपनी Vodafone Idea का बुरा वक्त खत्म होता नहीं दिख रहा. पिछले महीने AGR बकाये पर सुप्रीम कोर्ट की ओर से पुनर्विचार याचिकाएं खारिज होने के बाद कंपनी एक और झटके को लेकर चर्चा में है. दरअसल, रिपोर्ट्स की मानें तो दूरसंचार विभाग (DoT) से कंपनी को बैंक गारंटी जमा नहीं करने पर नोटिस मिला है. Vodafone Idea Share आज दोपहर के कारोबार में 7% तक की गिरावट दर्ज कर रहा था और 9.08 रुपये के भाव पर पहुंच गया था. पिछले एक साल में ऐसा पहली बार है जब स्टॉक 10 रुपये के स्तर के भी नीचे आ गया है. दोपहर 1:10 बजे स्टॉक 6.95% की गिरावट के साथ 9.11 रुपये पर ट्रेड कर रहा था.
Vodafone Idea पर क्या आई रिपोर्ट?
ऐसी खबरें आई हैं कि Vodafone Idea को बैंक गारंटी न जमा देने पर DoT ने नोटिस जारी किया है. ये मामला पिछले स्पेक्ट्रम ऑक्शन बकाया से जुड़ा है. वित्त मंत्रालय और DoT की कंपनी की बैंक गारंटी माफ करने को लेकर बातचीत जारी है. आगे आने वाले महीनों में वोडाफोन आइडिया को 24,700 करोड़ की बैंक गारंटी जमा देनी होगी. 2022 के पहले दिए गए स्पेक्ट्रम से बैंक गारंटी जुड़ी हुई है. कंपनी को 20 सितंबर से बैंक गारंटी देना शुरू करना था. सितंबर 2025 में AGR बकाया का मोरेटोरियम खत्म होने के एक साल पहले बैंक गारंटी देनी थी.
Vodafone Idea Share Price
वोडाफोन आइडिया का शेयर 19 सितंबर को 20% गिरा था. पिछले 1 साल में शेयर 16 पर्सेंट गिरा है. कंपनी 10 से 11 रुपये के भाव से FPO (Follow-On Public Offer) लेकर आई थी, जिसके अच्छा रिस्पॉन्स मिला था. इसके बाद लगा था कि शेयर के दिन सुधर जाएंगे. लेकिन FPO के बाद के भाव से स्टॉक 30% गिर चुका है.
पिछले महीने ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म (Nomura) ने Vodafone Idea को डबल अपग्रेड किया था. ब्रोकरेज का मानना है कि अब कंपनी का सबसे खराब दौर बीत चुका है. वहीं, ग्लोबल ब्रोकरेज सिटी (Citi) भी इस टेलीकॉम शेयर पर बुलिश था और बुल केस में 20 का टारगेट दिया था. दो हफ्ते पहले CITI ने Vodafone Idea पर BUY का रेटिंग को मेंटेन करते हुए 17 रुपये का टारगेट दिया था. लेकिन शेयर में लगातार गिरावट जारी है. 1 महीने पहले शेयर का भाव 13.20 रुपये के आसपास था, जहां से ये 9.11 रुपये के आसपास आ गया है.