पोर्टफोलियो में हैं AB Group के शेयर? Vodafone Idea FPO के बाद ग्रुप स्टॉक्स पर अनिल सिंघवी ने दी सटीक सलाह
Aditya Birla Group के कई शेयर हैं, जो अच्छे हैं, आगे और दमदार प्रदर्शन कर सकते हैं, जैसे- ABFRL, AB Capital, Ultratech और Grasim हैं, इनकी री-रेटिंग हो सकती है.
Vodafone Idea FPO में जबरदस्त सब्सक्रिप्शन आने के बाद मंगलवार को शेयरों में 12% का तगड़ा उछाल आया था. शेयरों का अलॉटमेंट प्रोसेस भी पूरा हो गया है. कल गुरुवार को यानी 25 अप्रैल को FPO की लिस्टिंग होनी है. Follow-on offering को जैसा रिस्पॉन्स मिला है, उसे वोडाफोन-आइडिया के रिवाइवल के तौर पर देखा जा रहा है. ऐसे में अब सवाल उठता है कि ये जो Voda Idea का रिवाइवल है, वो क्यों खास है? और अगर निवेशकों के पास आदित्य बिड़ला ग्रुप के शेयर हैं तो अब उन्हें क्या करना चाहिए?
AB Group की होगी रेटिंग?
Zee Business के मैनेजिंग एडिटर और मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि वोडफोन आइडिया में जो ये बड़ा रिवाइवल हुआ है, वो कंपनी, ग्रुप और मार्केट के बारे में बड़ी कहानी कहता है. बड़ा पैसा तैयार अगर अच्छा आइडिया हो. ग्रुप के लिए ये बड़ा सबक भी है. इस बुल रन में ऐसा नहीं है कि ग्रुप ने टाटा या महिंद्रा की तरह निवेशकों का बहुत वेल्थ बनाया हो, पहले लोग टाटा बिड़ला बनना चाहते थे. ऐसा था कि अगर किसी निवेशक के पोर्टफोलियो में बिड़ला ग्रुप का कोई शेयर नहीं है तो आप अच्छे निवेशक नहीं हैं. लेकिन अब ऐसा नहीं रहा.
हालांकि, ग्रुप में कई बढ़िया स्टॉक हैं. तो ग्रुप को ये समझना चाहिए कि अगर वो अपनी स्टोरी सही से रखते हैं, निवेशकों से कम्यूनिकेट करते हैं, कुछ अलग करते हैं और कॉन्फिडेंस बढ़ाते हैं तो क्यों नहीं री-रेटिंग होगी. पुराना ग्रुप है, ट्रैक रिकॉर्ड अच्छा है तो इसकी री-रेटिंग होनी चाहिए.
📢#EditorsTake : Voda Idea का Revival क्यों है खास?
— Zee Business (@ZeeBusiness) April 24, 2024
इस Revival में Aditya Birla Group के लिए क्या है Lesson?
क्या Aditya Birla Group की होगी री-रेटिंग? 💵
अगर आपके पास AB Group के शेयर हैं तो क्या करें? 🤔
जानिए @AnilSinghvi_ की राय#StockMarket #AnilSinghvi #ABGroup… pic.twitter.com/myrTXqQVtc
AB Group के शेयर हैं तो क्या करें?
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
Adani Group को एक ही दिन में दूसरा झटका! NSE ने ग्रुप कंपनियों से मांगी सफाई, ₹2.45 लाख करोड़ का मार्केट कैप स्वाहा
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
ग्रुप के कई शेयर हैं, जो अच्छे हैं, आगे और दमदार प्रदर्शन कर सकते हैं, जैसे- ABFRL, AB Capital, Ultratech और Grasim हैं, इनकी री-रेटिंग हो सकती है. आदित्य बिड़ला फैशन का डेट की वजह से बैलेंसशीट गड़बड़ है, लेकिन इसे मेंटेन करके ग्रो कर सकता है. अनिल सिंघवी ने कहा कि अगर किसी के पास इस ग्रुप के कोई भी शेयर हैं तो औने-पौने दामों में न बेचें. अब मत बेचना. इंतजार कीजिए, यहां पैसा बनेगा भरपूर.
10:18 AM IST