Vodafone Idea समेत ये टेलीकॉम स्टॉक जरूर खरीदें, ब्रोकरेज ने टारगेट 100% तक बढ़ाया
मार्केट की हलचल में कमाई का भी मौका है. ब्रोकरेज फर्म नुवामा ने मोटी कमाई के लिए टेलीकॉम सेक्टर से 2 दमदार शेयर पिक किए हैं.
शेयर बाजार में जोरदार तेजी देखने को मिल रही. बाजार एक्शन में चुनिंदा शेयर फोकस में हैं. मार्केट की हलचल में कमाई का भी मौका है. ब्रोकरेज फर्म नुवामा ने मोटी कमाई के लिए टेलीकॉम सेक्टर से 2 दमदार शेयर पिक किए हैं, जिसमें वोडाफोन आइडिया समेत भारती एयरटेल का स्टॉक का शेयर शामिल है.
100% तक बढ़ाया शेयर पर टारगेट
ब्रोकरेज फर्म नुवामा ने खरीदारी के लिए भारती एयरटेल का शेयर पिक किया है. शेयर पर खरीदारी की रेटिंग को बरकरार रखा है. साथ ही शेयर पर टारगेट को 1305 रुपए से बढाकर 1580 रुपए कर दिया है. ब्रोकरेज फर्म ने Vodafone Idea पर रेटिंग अपग्रेड करके 'होल्ड' की कर दी है. शेयर पर टारगेट को 7 रुपए से बढाकर 14 रुपए कर दिया है.
वोडाफोन आईडिया पर आउटलुक
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
Adani Group को एक ही दिन में दूसरा झटका! NSE ने ग्रुप कंपनियों से मांगी सफाई, ₹2.45 लाख करोड़ का मार्केट कैप स्वाहा
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
नुवामा ने ताजा रिपोर्ट में कहा कि वोडाफोन आइडिया Q2FY25 में 10% की टैरिफ में बढ़ा सकती है. साथ ही Q3FY26 में भी 10% का उछाल का अनुमान है. अगले 8 तिमाहियों में 40000 करोड़ रुपए के पूंजी निवेश की भी उम्मीद है. रिपोर्ट में कहा गया है कि Q2FY25 में 25000 करोड़ रुपए का कर्ज जुटाने की उम्मीद है. इसके अलावा भारती एयरटेल और रिलायंस जियो की भी टैरिफ बढ़त होने की उम्मीद है.
टेलीकॉम सेक्टर पर नजरिया
ब्रोकरेज फर्म ने टेलीकॉम सेक्टर के लिए कहा कि अब ये टर्निंग पॉइंट हो सकता है. सेक्टर के लिए टैरिफ में बढ़त और सरकार से सहारा बड़ी वजह हो सकते हैं. अगले 3 सालों में सेक्टर में जोरदार तेजी संभव है. वोडाफोन आईडिया के FPO को भी शानदार रिस्पांस मिला है.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
01:35 PM IST