Vedanta QIP खुला, अनिल सिंघवी ने बताया- किस भाव पर खरीदें शेयर, इस फार्मा स्टॉक पर भी लगाया दांव
Stocks to BUY: आज दिग्गज कंपनी Vedanta का स्टॉक फोकस में है. कंपनी QIP खुला है, जिसके चलते यहां स्टॉक में खरीदारी की राय आ रही है. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने बताया है कि आपको इसमें किन लेवल्स पर खरीदारी करनी है. वहीं, उन्होंने Neuland Labs में भी खरीदारी की राय दी है, जोकि फार्मा स्टॉक है.
Stocks to BUY: शेयर बाजार में बजट के पहले अच्छी तेजी देखने को मिल रही है. बेंचमार्क इंडेक्सेस में तेजी के बीच स्टॉक्स में भी खूब एक्शन है. पोर्टफोलियो के लिए बेहतरीन स्टॉक्स पर रेकमेंडेशन आ रही है, ऐसे में कमाई कराने वाले स्टॉक्स खरीदकर तेजी का फायदा उठाया जा सकता है.
आज दिग्गज कंपनी Vedanta का स्टॉक फोकस में है. कंपनी QIP खुला है, जिसके चलते यहां स्टॉक में खरीदारी की राय आ रही है. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने बताया है कि आपको इसमें किन लेवल्स पर खरीदारी करनी है. वहीं, उन्होंने Neuland Labs में भी खरीदारी की राय दी है, जोकि फार्मा स्टॉक है.
1. Vedanta Futures
अनिल सिंघवी ने कहा कि वेदांता के फ्यूचर्स में खरीदारी करें और वो भी कल के 464 रुपये के क्लोजिंग भाव पर. अगर स्टॉक गिरता है तो 455 और 445 के लेवल पर और खरीदें. इसमें टारगेट लेवल 468, 478, 490 का लेकर चलना है. कंपनी ने 8,500 करोड़ का QIP का ऐलान किया है. इसका फ्लोर प्राइस 461.26 रुपये/शेयर तय किया गया है.
Buy Neuland Labs:
फार्मा स्टॉक Neuland Labs में खरीदारी की राय है. स्टॉपलॉस 8200 पर रखना है और टारगेट प्राइस 8380, 8450, 8600 पर रहेगा. इस स्टॉक के लिए ट्रिगर ये है कि ब्रोकरेज हाउस Goldman Sachs ने इसपर टारगेट प्राइस को बढ़ाया है. ब्रोकरेज ने इसपर BUY की रेटिंग को मेंटेन करते हुए टारगेट प्राइस को 9100 से बढ़ाकर 10,200 रुपये कर दिया है.