इस कंपनी ने 500% डिविडेंड का किया ऐलान, 50 फीसदी रिटर्न के लिए ब्रोकरेज ने दी BUY की सलाह, पढ़िए पूरी डीटेल
TVS Motor ने दिसंबर तिमाही के लिए रिजल्ट का ऐलान किया है. कंपनी ने 500 फीसदी डिविडेंड का ऐलान किया जिसके लिए रिकॉर्ड डेट 2 फरवरी है. ब्रोकरेज ने भी अपने टारगेट्स बढ़ाए हैं. इस स्टॉक में 50 फीसदी अपसाइड तक का अनुमान लगाया गया है.
दिसंबर तिमाही में TVS Motor ने शानदार प्रदर्शन किया. बेहतर नतीजों के बाद ब्रोकरेज फर्म इस स्टॉक को लेकर काफी बुलिश हैं. ज्यादातर ब्रोकरेज ने इस स्टॉक के लिए टारगेट प्राइस बढ़ाया है और खरीदारी की सलाह दी है. वर्तमान स्तर से इस स्टॉक में 50 फीसदी तक के अपसाइड की उम्मीद जताई गई है. कंपनी ने निवेशकों के लिए डिविडेंड का भी ऐलान किया है. फेस वैल्यु के आधार पर कंपनी ने 500 फीसदी अंतरिम डिविडेंड (TVS Motor Dividend) का ऐलान किया है. प्रति शेयर 5 रुपए का डिविडेंड जारी किया जाएगा. BSE पर उपलब्ध सूचना के मुताबिक, कंपनी कुल 238 करोड़ का डिविडेंड जारी करेगी. चालू वित्त वर्ष के लिए यह पहला डिविडेंड है. 2 फरवरी को रिकॉर्ड डेट और पेमेंट डेट 9 फरवरी या उसके बाद का रखा गया है.
जेफरीज ने 1550 रुपए का टारगेट दिया है
रिजल्ट के बाद TVS Motor का शेयर साढे़ पांच फीसदी के उछाल के साथ 1037 रुपए पर बंद हुआ. 52 हफ्तों का उच्चतम स्तर 1177 रुपए और न्यूनतम स्तर 513 रुपए है. एक साल में इस शेयर में 67 फीसदी से ज्यादा का उछाल आया है. दिसंबर तिमाही रिजल्ट के बाद ब्रोकरेज इस ऑटो स्टॉक को लेकर काफी बुलिश हैं. जेफरीज ने इसके लिए 1550 रुपए का टारगेट दिया है. वर्तमान स्तर से यह 50 फीसदी ज्यादा है.
TVS Motor के लिए ब्रोकरेज ने क्या टारगेट दिया है
जेपी मॉर्गन ने इसके लिए टारगेट प्राइस को 1200 रुपए से बढ़ाकर 1235 रुपए किया और ओवरवेट की रेटिंग दी है. गोल्डमैन सैश ने ने टारगेट 1030 से बढ़ाकर 1050 रुपए कर दिया. न्यूट्रल रेटिंग को मेंटेन रखा. मार्गन स्टैनली ने 1121 रुपए का टारगेट दिया है और इक्वलवेट की रेटिंग दी है. CLSA ने बिकवाली की सलाह दी है, लेकिन टारगेट 932 रुपए से बढ़ाकर 971 रुपए कर दिया है. CITI ने बिकवाली की सलाह दी है, लेकिन टारगेट 700 से बढ़ाकर 800 कर दिया है. शेयरखान ने खरीदारी की सलाह दी है और टारगेट 1303 रुपए का दिया है.
TVS Motor का मार्जिन लगातार मजबूत
TRENDING NOW
1 नवंबर से बदल जाएंगे Credit Card के नियम: SBI और ICICI Bank ने किए नए बदलाव, जानिए आप पर क्या होने वाला है असर
BSNL का साथ देने आगे आई Tata Group की ये दिग्गज कंपनी, कर दिया ऐसा काम कि यूजर्स खुद बोलेंगे- थैंक्यू!
अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के लिए रिजल्ट की बात करें तो कंपनी ने लगातार छठी तिमाीह में EBITDA मार्जिन 10 फीसदी से ज्यादा रखने में सफल रही है. ग्रॉस मार्जिन में सालाना आधार पर 70 बेसिस प्वाइंट्स और तिमाही आधार पर 60 बेसिस प्वाइंट्स की बढ़ोतरी दर्ज की गई. कंपनी लगातार नए प्रोडक्ट्स लॉन्च कर रही है. नए बाजार में अवसर की तलाश कर रही है. ईवी की दिशा में तेजी से काम चल रहा है. ये फैक्टर्स कंपनी के लिए पॉजिटिव हैं.
TVS Motor का Q3 रिजल्ट कैसा रहा
दिसंबर तिमाही में TVS Motor का ऑपरेटिंग प्रॉफिट 659 करोड़ रहा. वॉल्यू में तिमाही आधार पर 14.4 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई. नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 22.5 फीसदी उछाल के साथ 352.75 करोड़ रहा. एक साल पहले यह 288.31 करोड़ रहा था. ऑपरेटिंग रेवेन्यू 15 फीसदी उछाल के साथ 6545 करोड़ रहा. ईवी सेल्स 29 हजार रही जो एक साल पहले 2 हजार थी.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
06:57 PM IST