₹70 का भाव छुएगा ये क्वॉलिटी शेयर, 12 महीने के लिए है टारगेट; ब्रोकरेज क्यों हुआ बुलिश?
Stocks to buy: प्रीमियम सेगमेंट से डिमांड आने और इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (EV) की शिफ्टिंग से कंपनी की ग्रोथ को रफ्तार मिलेगी. जून 2023 तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 12 फीसदी बढ़ा है. हालांकि नेट प्रॉफिट में 2 फीसदी (YoY) के आसपास की गिरावट रही.
Stocks to buy: पहली तिमाही (Q1FY24) नतीजों के बाद कई शेयर आने वाले महीनों में रॉकेट बनने का दम रखते हैं. इनमें एक शेयर ऑटोमोबाइल्स कम्पोनेंट बनाने वाली कंपनी मसदरन सुमी वायरिंग इंडिया (Motherson Sumi Wiring India) है. मसदरसन सुमी वायरिंग के स्टॉक्स में सोमवार (31 जुलाई) को 1.53 फीसदी की तेजी देखने को मिली. ब्रोकरेज हाउसेस का कहना है कि प्रीमियम सेगमेंट से डिमांड आने और इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (EV) की शिफ्टिंग से कंपनी की ग्रोथ को रफ्तार मिलेगी. जून 2023 तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 11 फीसदी बढ़ा है. हालांकि नेट प्रॉफिट में 2 फीसदी (YoY) के आसपास की गिरावट रही.
Motherson Sumi Wiring: ₹70 अगला टारगेट
ब्रोकरेज हाउस नुवामा (Nuvama) ने मदरसन सुमी वायरिंग पर खरीदारी की सलाह दी है. साथ ही 12 महीने के नजरिए से प्रति शेयर टारगेट प्राइस 67 रुपये रखा है. वहीं, मोतीलाल ओसवाल ने मदरसन सुमी पर 70 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदारी की राय बरकरार रखी है. 31 जुलाई 2023 को शेयर का भाव 1.53 फीसदी चढ़कर 59.75 रुपये पर बंद हुआ. BSE पर कंपनी का मार्केट कैप 25,951.90 करोड़ रुपये रहा.
नुवामा का कहना है कि प्रीमियम सेगमेंट की डिमांड आने और इलेक्ट्रिक व्हीकल्स पर लोगों का रुझान बढ़ने से कंपनी की ग्रोथ को बूस्ट मिलेगा. कंपनी की Q1FY24 में रेवेन्यू ग्रोथ 11 फीसदी (YoY) रही. लेकिन इम्प्लॉई खर्च बढ़ने के चलते कंपनी के EBITDA में 4 फीसदी की गिरावट आई. नियर टर्म में लागत के दबाव को देखते हुए FY24E ईपीएस में 7 फीसदी की कटौती की है.
ब्रोकरेज का कहना है कि मदरसन सुमी ने EVs को बढ़ती डिमांड को देखते हुए अपनी क्षमता में विस्तार किया है. EVs में कंपनी ने दो PV, 2W और CV ओईएम हरेक को सप्लाई शुरू कर दी है. FY23–25E के दौरान रेवेन्यू सीएजीआर 14 फीसदी रहने की उम्मीद है, जिसको इंडस्ट्री में तेजी से फायदा मिलेगा. बड़े पैमाने पर प्रोडक्शन और लोकलाइजेशन से अर्निंग्स CAGR 34 फीसदी रहने की उम्मीद है.
Motherson Sumi Wiring: कैसे रहे Q1 नतीजे
मदरसन सुमी वायरिंग इंडिया का अप्रैल-जून 2023 के दौरान नेट प्रॉफिट 2 फीसदी घटकर 123 करोड़ रुपये रह गया. कंपनी ने पिछले साल की समान तिमाही में 126 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था. हालांकि, कंपनी की कुल आय बढ़कर 1859 करोड़ रुपये हो गई, जो कि एक साल पहले की जून तिमाही में 1671 करोड़ रुपये रहा था. कंपनी का EBITDA 207.65 करोड़ रुपये रहा. जो जून 2022 के 210.49 करोड़ के मुकाबले 1.35 फीसदी कम है. जून 2023 तिमाही में कंपनी का EPS भी घटकर 0.28 रुपयेपर आया गया, जो कि जून 2022 में 0.40 रुपये था.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें