ये 7 Small Cap Stocks कराएंगे तगड़ी कमाई, Axis Securities की बने टॉप पिक
Top 7 Small Cap Stocks to buy: ब्रोकरेज फर्म Axis Securities ने सितंबर महीने की स्टॉक पिक्स में 7 स्मॉल कैप शेयरों (Small Cap Stocks) को शामिल किया है. इन शेयरों में मौजूदा भाव से आगे करीब 26 फीसदी तक का तगड़ा रिटर्न मिल सकता है.
Axis Securities Top- 7 small cap stocks
Axis Securities Top- 7 small cap stocks
Top 7 Small Cap Stocks to buy: दुनियाभर के बाजारों में उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है. इस बीच, भारतीय शेयर बाजार हर दिन नया रिकॉर्ड बना रहे हैं. 4 सितंबर के कारोबार सेशन में बाजार पॉजिटिव मूड में रहे. इस बीच कॉरपोरेट अपडेट्स, मार्केट सेंटीमेंट, बिजनेस आउटलुक को देखते हुए ब्रोकरेज फर्म Axis Securities ने सितंबर महीने की स्टॉक पिक्स में 7 स्मॉल कैप शेयरों (Small Cap Stocks) को शामिल किया है. इन शेयरों में मौजूदा भाव से आगे करीब 26 फीसदी तक का तगड़ा रिटर्न मिल सकता है.
Kirloskar Brothers
Kirloskar Brothers पर ब्रोकरेज फर्म Axis Securities ने Buy की सलाह दी है. टारगेट ₹975 का है. 4 सितंबर 2023 को भाव ₹830 था. निवेशकों को प्रति शेयर 17% रिटर्न मिल सकता है.
JTL Industries
JTL Industries पर ब्रोकरेज फर्म Axis Securities ने Buy की सलाह दी है. टारगेट ₹470 का है. 4 सितंबर 2023 को भाव ₹417 था. निवेशकों को प्रति शेयर 13% रिटर्न मिल सकता है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Mahindra CIE Automotive
Mahindra CIE Automotive पर ब्रोकरेज फर्म Axis Securities ने Buy की सलाह दी है. टारगेट ₹585 का है. 4 सितंबर 2023 को भाव ₹513 था. निवेशकों को प्रति शेयर 14% रिटर्न मिल सकता है.
Praj Industries
Praj Industries पर ब्रोकरेज फर्म Axis Securities ने Buy की सलाह दी है. टारगेट ₹550 का है. 4 सितंबर 2023 को भाव ₹507 था. निवेशकों को प्रति शेयर 8% रिटर्न मिल सकता है.
CCL Products
CCL Products पर ब्रोकरेज फर्म Axis Securities ने Buy की सलाह दी है. टारगेट ₹750 का है. 4 सितंबर 2023 को भाव ₹613 था. निवेशकों को प्रति शेयर 22% रिटर्न मिल सकता है.
CreditAccess Grameen
CreditAccess Grameen पर ब्रोकरेज फर्म Axis Securities ने Buy की सलाह दी है. टारगेट ₹1,600 का है. 4 सितंबर 2023 को भाव ₹1,463 था. निवेशकों को प्रति शेयर 10% रिटर्न मिल सकता है.
PNC Infratech
PNC Infratech पर ब्रोकरेज फर्म Axis Securities ने Buy की सलाह दी है. टारगेट ₹425 का है. 4 सितंबर 2023 को भाव ₹337 था. निवेशकों को प्रति शेयर 26% रिटर्न मिल सकता है.
डिस्क्लेमर: शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
03:53 PM IST