Top-6 Midcap Stocks: इन स्टॉक्स पर एक्सपर्ट बुलिश, 3-12 महीने के लिए निवेश की सलाह; जानें टारगेट
Top-6 Midcap Stocks: एक्सपर्ट्स ने मिडकैप के 6 स्टॉक्स को अगले 3-12 महीने के लिए निवेश के लिहाज से चुना है. आइए जानते हैं कि इन स्टॉक्स के लिए टारगेट प्राइस और स्टॉपलॉस क्या दिए गए हैं.
Top-6 Midcap Stocks: शेयर बाजार में लगातार पांचवें कारोबारी सत्र में तेजी देखी जा रही है. दोपहर के 2.30 बजे सेंसेक्स 100 अंकों की मजबूती के साथ 60230 के स्तर पर कारोबार कर रहा था. ग्लोबल कैपिटल मार्केट्स के हिमांशु गुप्ता और प्रॉफिटमार्ट सिक्योरिटीज के अविनाश गोरक्षकर ने मिडकैप के 3-3 स्टॉक्स को निवेशकों के लिए चुना है. आइए जानते हैं कि किस स्टॉक के लिए क्या टारगेट और टाइम ड्यूरेशन दिया गया है.
अविनाश गोरक्षकर के पसंदीदा मिडकैप स्टॉक्स
1>>प्रॉफिटमार्ट सिक्योरिटीज के अविनाश गोरक्षकर ने लॉन्ग टर्म के लिए Banco Products को चुना है. अगले 9-12 महीने के लिए टारगेट 330/350 रुपए का दिया गया है. 245 रुपए पर यह स्टॉक है.
2>>पोजिशनल आधार पर Ananta Raj Ltd को चुना गया है. यह शेयर 142 रुपए के स्तर पर कारोबार कर रहा है. 3-6 महीने के लिए टारगेट 175/180 रुपए का दिया गया है.
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
3>>शॉर्ट टर्म पिक Dhampur Bio Organics है जिसके लिए टारगेट 190 रुपए का है. यह शेयर 170 रुपए के स्तर पर कारोबार कर रहा है.
हिमांशु गुप्ता के पसंदीदा मिडकैप स्टॉक्स
1>>ग्लोबल कैपिटल मार्केट्स के हिमांशु गुप्ता ने लॉन्ग टर्म के लिए Nelco को चुना है. 9-12 महीने का टारगेट 825/850/1200 रुपए का दिया गया है. 520 रुपए का स्टॉक्स दिया गया है. यह शेयर 620 रुपए के स्तर पर है.
2>>पोजिशनल तौर पर Ge T&D India में निवेश की सलाह है. इस स्टॉक में अगले 3-6 महीने के लिए निवेश की सलाह दी गई है. टारगेट 180/200 रुपए का दिया गया है. 130 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है. यह स्टॉक 145 रुपए के स्तर पर कारोबार कर रहा है.
3>>शॉर्ट टर्म के लिए Fertilisers And Chemicals Travancore Ltd यानी FACT को चुना गया है. 1-3 महीने में इसके लिए टारगेट 390 रुपए का है. यह शेयर 355 रुपए के स्तर पर कारोबार कर रहा है. 340 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है.
09:52 PM IST