फेस्टिव मूड में BUY करें ये 5 दिग्गज स्टॉक, अगले धनतेरस से पहले 57% तक मिल सकता है रिटर्न
Sharekhan 5 top Stocks to Buy: ब्रोकरेज फर्म शेयरखान (Sharekhan) ने दमदार फंडामेंटल वाले 5 शेयरों में अगले 1 साल के नजरिए से BUY की सलाह दी है. इनमें Polycab India, Mastek, Tech Mahindra, HAL, Zydus Wellness शामिल हैं.
Sharekhan pick
Sharekhan pick
Sharekhan 5 top Stocks to Buy: ग्लोबल बाजारों से सुस्त संकेत हैं. अमेरिकी बाजारों से मिलेजुले संकेत रहे. इसका असर भारतीय शेयर बाजारों पर दिखाई दे रहा है. घरेलू सेंटीमेंट्स की बात करें तो अर्निंग सीजन चल रहा है. साथ ही फेस्टिव मूड-माहौल है. रिजल्ट के बाद फेस्टिव सीजन में मजबूत फंडामेंटल नतीजों के बाद कई शेयर लंबी अवधि के निवेश के लिए आकषर्क बन रहे हैं.
मार्केट सेंटीमेंट्स और नतीजों के दम पर ब्रोकरेज फर्म शेयरखान (Sharekhan) ने दमदार फंडामेंटल वाले 5 शेयरों में अगले 1 साल के नजरिए से BUY की सलाह दी है. इनमें Polycab India, Mastek, Tech Mahindra, HAL, Zydus Wellness शामिल हैं. इनमें निवेशकों को अगले धनतेरस तक 57 फीसदी तक का शानदार रिटर्न मिल सकता है.
Polycab India
ब्रोकरेज फर्म Sharekhan ने Polycab India पर BUY की सलाह दी है. टारगेट प्राइस 8300 रुपये प्रति शेयर दिया है. 21 अक्टूबर 2024 को शेयर का भाव 6838 पर सेटल हुआ था. इस तरह, करंट भाव से अगले एक साल में निवेशकों को 21 फीसदी का शानदार रिटर्न मिल सकता है.
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
Mastek
ब्रोकरेज फर्म Sharekhan ने Mastek पर BUY की सलाह दी है. टारगेट प्राइस 3610 रुपये प्रति शेयर दिया है. 21 अक्टूबर 2024 को शेयर का भाव 2879 पर सेटल हुआ था. इस तरह, करंट भाव से अगले एक साल में निवेशकों को 25 फीसदी का शानदार रिटर्न मिल सकता है.
Tech Mahindra
ब्रोकरेज फर्म Sharekhan ने Tech Mahindra पर BUY की सलाह दी है. टारगेट प्राइस 1950 रुपये प्रति शेयर दिया है. 21 अक्टूबर 2024 को शेयर का भाव 1695 पर सेटल हुआ था. इस तरह, करंट भाव से अगले एक साल में निवेशकों को 15 फीसदी का शानदार रिटर्न मिल सकता है.
HAL
ब्रोकरेज फर्म Sharekhan ने HAL पर BUY की सलाह दी है. टारगेट प्राइस 5485 रुपये प्रति शेयर दिया है. 21 अक्टूबर 2024 को शेयर का भाव 4496 पर सेटल हुआ था. इस तरह, करंट भाव से अगले एक साल में निवेशकों को 22 फीसदी का शानदार रिटर्न मिल सकता है.
Zydus Wellness
ब्रोकरेज फर्म Sharekhan ने Zydus Wellness पर BUY की सलाह दी है. टारगेट प्राइस 3000 रुपये प्रति शेयर दिया है. 21 अक्टूबर 2024 को शेयर का भाव 1910 पर सेटल हुआ था. इस तरह, करंट भाव से अगले एक साल में निवेशकों को 57 फीसदी का शानदार रिटर्न मिल सकता है.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर बाजार में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
08:10 AM IST