लॉन्ग टर्म में ये 5 शेयर दिखाएंगे दम, BUY की सलाह; 55% तक मिल जाएगा रिटर्न
Top 5 Stocks to buy: ब्रोकरेज हाउसेस ने लंबी अवधि के नजरिए से चुनिंदा 5 शेयरों पर खरीदारी की सलाह दी है. इनमें United Breweries, Ashok Leyland, Maruti Suzuki, Mahindra And Mahindra, Arvind Limited शामिल हैं.
Top 5 Stocks to buy: मिलेजुले ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार की आज (6 दिसंबर) को पॉजिटिव शुरुआत हुई. बाजार ने खुलते ही नया हाई बनाया. बीते कारोबारी सेशन (5 दिसंबर) को बाजार जबरदस्त तेजी के साथ बंद हुए थे. इस बीच कंपनियों के कॉरपोरेट अपडेट्स के चलते कई शेयर निवेश के नजरिए से आकर्षक नजर आ रहे हैं.
ब्रोकरेज हाउसेस ने लंबी अवधि के नजरिए से चुनिंदा 5 शेयरों पर खरीदारी की सलाह दी है. इनमें United Breweries, Ashok Leyland, Maruti Suzuki, Mahindra And Mahindra, Arvind Limited शामिल हैं. ये दमदार शेयर लॉन्ग टर्म में 55 फीसदी तक का तगड़ा रिटर्न दिला सकते हैं.
United Breweries
United Breweries के स्टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Nuvama ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 1,935 रुपये का है. 5 दिसंबर 2023 को शेयर का भाव 1,701 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 14 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.
Ashok Leyland
Ashok Leyland के स्टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Antique Stock Broking ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 222 रुपये का है. 5 दिसंबर 2023 को शेयर का भाव 174 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 28 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.
Maruti Suzuki
Maruti Suzuki के स्टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Antique Stock Broking ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 12,424 रुपये का है. 5 दिसंबर 2023 को शेयर का भाव 10700 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 16 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.
Mahindra And Mahindra
Mahindra And Mahindra के स्टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Antique Stock Broking ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 1,876 रुपये का है. 5 दिसंबर 2023 को शेयर का भाव 1,684 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 11 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.
Arvind Limited
Arvind Limited के स्टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Antique Stock Broking ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 347 रुपये का है. 5 दिसंबर 2023 को शेयर का भाव 224 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 55 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)