Top 5 stocks to buy: ग्लोबल मार्केट से मिलेजुले संकेत मिल रहे हैं.  GIFT Nifty हल्की कमजोरी के साथ 22,100 के नीचे ट्रेड कर रहा है. एशियाई और अमेरिकी वायदा बाजारों में नरमी दर्ज की जा रही है. इसका असर घरेलू बाजारों पर देखने को मिलेगा. बीते कारोबारी सेशन मार्केट के प्रमुख इंडेक्स ने सोमवार को नया ऑल टाइम हाई टच किया. बाजार में जारी रैली के बीच ब्रोकरेज हाउसेस ने 5 क्‍वॉलिटी शेयरों में लॉन्‍ग टर्म के लिए निवेश की सलाह दी है. इनमें PCBL, Indigo Paints, Avenue Supermarts, Tata Consumer, Wipro शामिल हैं.  निवेशकों को लॉन्‍ग टर्म में इन शेयरों में 28 फीसदी तक का दमदार रिटर्न मिल सकता है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

PCBL 

PCBL के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Nuvama ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 323 रुपये है. 15 जनवरी 2024 को शेयर का भाव 275 रुपये पर बंद हुआ. इस तरह आगे स्‍टॉक में 17 फीसदी रिटर्न मिल सकता है. 

Indigo Paints

Indigo Paints के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Nuvama ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 1930 रुपये है. 15 जनवरी 2024 को शेयर का भाव 1508 रुपये पर बंद हुआ. इस तरह आगे स्‍टॉक में 28 फीसदी रिटर्न मिल सकता है. 

Avenue Supermarts

Avenue Supermarts के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Motilal Oswal ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 4700 रुपये है. 15 जनवरी 2024 को शेयर का भाव 3855 रुपये पर बंद हुआ. इस तरह आगे स्‍टॉक में 22 फीसदी रिटर्न मिल सकता है. 

Tata Consumer

Tata Consumer के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Motilal Oswal ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 1330 रुपये है. 15 जनवरी 2024 को शेयर का भाव 1152 रुपये पर बंद हुआ. इस तरह आगे स्‍टॉक में 15 फीसदी रिटर्न मिल सकता है. 

Wipro

Wipro के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Antique ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट  550 रुपये है. 15 जनवरी 2024 को शेयर का भाव 495 रुपये पर बंद हुआ. इस तरह आगे स्‍टॉक में 11 फीसदी रिटर्न मिल सकता है. 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)