बाजार खुलने पर इन 5 स्टॉक्स पर रखें नजर, जानें 15 दिन में कमाई वाला टारगेट और स्टॉपलॉस
बाजार में रिवर्सल ट्रेंड की शुरुआत दिख रही है. 15 दिन के लिहाज से ब्रोकरेज ने 5 शानदार स्टॉक्स का चयन किया है. जानिए इनके लिए टारगेट प्राइस और स्टॉपलॉस क्या हैं.
Stocks to BUY: शेयर बाजार में बीते हफ्ते बड़ी गिरावट रही. सेंसेक्स 1615 अंक फिसल कर 63782 अंकों पर बंद हुआ. निफ्टी ने 19047 अंकों पर क्लोजिंग दिया है. वैसे छह कारोबारी सत्रों की गिरावट पर शुक्रवार को विराम लगा था. शॉर्ट टर्म निवेशकों के लिए एक्सिस सिक्योरिटीज ने 5-15 दिन के लिहाज से ये 5 स्टॉक्स चुने हैं. आइए टारगेट, स्टॉपलॉस समेत पूरी डीटेल जानते हैं.
GNFC Share Price Target
गुजरात नर्मदा वैली फर्टिलाइजर के लिए 693 रुपए का टारगेट दिया गया है. 651 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है. 654-662 रुपए के रेंज में खरीदारी करनी है. यह शेयर इस समय 665 रुपए (GNFC Share Price) के स्तर पर है.
Newgen Software Share Price Target
इस सॉफ्टवेयर कंपनी का शेयर 1209 रुपए (Newgen Software Share Price) पर है. शॉर्ट टर्म टारगेट 1345 रुपए और 1145 रुपए का स्टॉपलॉस दिया गया है. 1184-1195 रुपए के रेंज में खरीदारी की सलाह है.
Spandana Sphoorty Share Price Target
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इस माइक्रो फाइनेंस इंस्टीट्यूशन का शेयर 882 रुपए (Spandana Sphoorty Share Price)के स्तर पर है. टारगेट 939 रुपए और 833 रुपए का स्टॉपलॉस दिया गया है. 845-855 रुपए के रेंज में खरीदने की सलाह है.
Angel One Share Price Target
ब्रोकरेज फर्म एंजल वन ने Q2 में दमदार प्रदर्शन किया है. इसके लिए टारगेट 2770 रुपए और 2420 रुपए का स्टॉपलॉस दिया गया है. यह शेयर इस समय 2535 रुपए (Angel One Share Price) के स्तर पर है. 2462-2487 रुपए के रेंज में खरीदने की सलाह है.
RBL Bank Share Price Target
इस प्राइवेट सेक्टर के बैंक ने भी सितंबर तिमाही में अच्छा रिजल्ट जारी किया है. 245 रुपए का टारगेट और 217 रुपए का स्टॉपलॉस दिया गया है. 222-226 रुपए के रेंज में शेयर खरीदने की सलाह है. यह शेयर बीते हफ्ते 226 रुपए (RBL Bank Share Price) पर बंद हुआ.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
04:15 PM IST