Brokerage Report: बाजार में शुरू तिमाही नतीजों का सीजन; ब्रोकरेज की रडार पर आए ये 5 शेयर
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम Updated: Fri, Jan 10, 2025 04:59 PM IST
मार्केट में शुरू हो गया तिमाही नतीजों का सीजन. शेयर बाजार में लिस्टेड कंपनियां अब तीसरी तिमाही के नतीजे पेश करेंगी. TCS के नतीजे नतीजे आ चुके हैं. तो इसी के आधार पर तय की गई है हफ्ते की ब्रोकरेज रिपोर्ट. इस बार की ब्रोकरेज रिपोर्ट में टीसीएस और टाटा एलेक्सी के अलावा 3 और स्टॉक्स को शामिल किया गया है. ये शेयर ब्रोकरेज की रडार पर रहे है. तो चलिए जानते हैं कि किन शेयरों पर किस ब्रोकरेज रिपोर्ट ने दी है खरीदारी की राय.