ये 5 दमदार शेयर; ब्रोकरेज की सलाह- खरीद लो, 28% तक मिल सकता है रिटर्न
Top 5 Stocks to buy: ब्रोकरेज हाउसेस ने लंबी अवधि के नजरिए से चुनिंदा 5 शेयरों पर खरीदारी की सलाह दी है. इनमें Senco Gold, Gati, Rainbow Children's Medicare, DMart, PVR INOX शामिल हैं. ये दमदार शेयर अगले एक साल में 28 फीसदी तकरिटर्न दिला सकते हैं.
Top 5 Stocks to buy
Top 5 Stocks to buy
Top 5 Stocks to buy: विदेशी बाजारों से मिलेजुले संकेत हैं. इसका असर घरेलू बाजारों में आज के कारोबार में दिखाई पड़ सकता है. सुस्त बाजार में लंबी अवधि के नजरिए से निवेश का मौका है. ब्रोकरेज हाउसेस ने लंबी अवधि के नजरिए से चुनिंदा 5 शेयरों पर खरीदारी की सलाह दी है. इनमें Senco Gold, Gati, Rainbow Children's Medicare, DMart, PVR INOX शामिल हैं. ये दमदार शेयर अगले एक साल में 28 फीसदी तक का तगड़ा रिटर्न दिला सकते हैं.
Senco Gold
Senco Gold के स्टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Ambit ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 730 रुपये का है. 27 सितंबर 2023 को शेयर का भाव 609 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 20 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.
Gati
Gati के स्टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Sharekhan ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 184 रुपये का है. 27 सितंबर 2023 को शेयर का भाव 155 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 19 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.
Rainbow Children's Medicare
TRENDING NOW
RBI Policy: झूमने को तैयार है रियल एस्टेट सेक्टर! 6 दिसंबर के फैसले पर टिकी नजरें- क्या होम बायर्स को मिलेगी गुड न्यूज?
₹30 लाख के Home Loan पर ₹1,10,400 तक घट जाएगी EMI! RBI के इस एक फैसले से मिल सकता है तगड़ा फायदा- जानिए कैसे
Rainbow Children's Medicare के स्टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Monarch Capital ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 1296 रुपये का है. 27 सितंबर 2023 को शेयर का भाव 1,036 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 25 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.
DMart
DMart के स्टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Prabhudas Lilladhar ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 4,574 रुपये का है. 27 सितंबर 2023 को शेयर का भाव 3,650 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 25 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.
PVR INOX
PVR INOX के स्टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Sharekhan ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 2200 रुपये का है. 27 सितंबर 2023 को शेयर का भाव 1,715 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 28 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
08:01 AM IST