बाजार के बदलते मूड में ये 5 शेयर करेंगे कमाल, 24% तक दिला सकते हैं रिटर्न
Top 5 Stocks to buy: ब्रोकरेज हाउसेस ने चुनिंदा शेयरों में खरीदारी की सलाह दी है. इनमें UltraTech Cement, Suprajit Engineering, Bosch, Eicher Motors, Ashok Leyland शामिल हैं. ये शेयर आगे 35 फीसदी तक का तगड़ा रिटर्न दिला सकते हैं.
Top 5 Stocks to buy
Top 5 Stocks to buy
Top 5 Stocks to buy: ग्लोबल बाजारों से मजबूत संकेतों और क्रूड में नरमी का असर आज (23 नवंबर) घरेलू शेयर बाजारों पर देखने को मिल सकता है. बदलते सेटीमेंट्स और मार्केट मूवमेंट के बीच कई मजबूत फंडामेंटल वाले शेयरों में लंबी अवधि के नजरिए से निवेश का मौका बन रहा है. इस बीच कंपनियों के दूसरी तिमाही (Q2FY24) के लगभग आ चुके हैं.
बेहतर अर्निंग्स और दमदार आउटलुक के दम पर कुछ क्वॉलिटी शेयर खरीदारी के लिए आकर्षक हैं. ब्रोकरेज हाउसेस ने चुनिंदा शेयरों में खरीदारी की सलाह दी है. इनमें UltraTech Cement, Suprajit Engineering, Bosch, Eicher Motors, Ashok Leyland शामिल हैं. ये शेयर आगे 35 फीसदी तक का तगड़ा रिटर्न दिला सकते हैं.
UltraTech Cement
UltraTech Cement के स्टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Motilal Oswal ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 10,100 रुपये का है. 22 नवंबर 2023 को शेयर का भाव 8742 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 16 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.
Suprajit Engineering
TRENDING NOW
RBI Policy: झूमने को तैयार है रियल एस्टेट सेक्टर! 6 दिसंबर के फैसले पर टिकी नजरें- क्या होम बायर्स को मिलेगी गुड न्यूज?
₹30 लाख के Home Loan पर ₹1,10,400 तक घट जाएगी EMI! RBI के इस एक फैसले से मिल सकता है तगड़ा फायदा- जानिए कैसे
Suprajit Engineering के स्टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Sharekhan ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 430 रुपये का है. 22 नवंबर 2023 को शेयर का भाव 371 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 16 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.
Bosch
Bosch के स्टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Sharekhan ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 23,692 रुपये का है. 22 नवंबर 2023 को शेयर का भाव 20,760 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 14 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.
Eicher Motors
Eicher Motors के स्टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Sharekhan ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 4331 रुपये का है. 22 नवंबर 2023 को शेयर का भाव 3,834 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 13 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.
Ashok Leyland
Ashok Leyland के स्टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Sharekhan ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 221 रुपये का है. 22 नवंबर 2023 को शेयर का भाव 178 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 24 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
07:52 AM IST