Top 5 Stocks to buy: विदेशी बाजारों से मिलेजुले संकेत हैं. घरेलू बाजारों में इसका असर आज (1 नवंबर) के कारोबार पर दिखाई देगा. पिछले कारोबारी सेशन में बाजार शुरुआती तेजी गंवाते हुए गिरावट में बंद हुए. इस बीच, कंपनियों के तिमाही नतीजे आ रहे हैं और इसके अच्‍छे आंकड़ों के दम पर कई क्‍वॉलिटी शेयर निवेश के नजरिए से आकर्षक नजर आ रहे हैं. हमने यहां ब्रोकरेज हाउसेस की पसंद के 5 शेयर लिये हैं, जिनमें लंबी अवधि के नजरिए से खरीदारी की सलाह दी है. इनमें Macrotech Developers, BPCL, SRF, UPL, Coromandel International  शामिल हैं. ये शेयर आगे 34 फीसदी तक का तगड़ा रिटर्न दिला सकते हैं. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Macrotech Developers

Macrotech Developers के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Motilal Oswal ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 900 रुपये का है. 31अक्‍टूबर 2023 को शेयर का भाव 786 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 14 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है. 

BPCL

BPCL के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Nuvama ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 425 रुपये का है. 31 अक्‍टूबर 2023 को शेयर का भाव 349 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 22 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.

SRF

SRF के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Nuvama ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 2,669 रुपये का है. 31 अक्‍टूबर 2023 को शेयर का भाव 2,188 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 22 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.

UPL

UPL के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Nuvama ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 718 रुपये का है. 31 अक्‍टूबर 2023 को शेयर का भाव 540 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 33 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.

Coromandel International

Coromandel International के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Antique Stock Broking ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 1,390 रुपये का है. 31 अक्‍टूबर 2023 को शेयर का भाव 1,042 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 34 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)