Top 5 Stocks to buy: बाजार का कमजोर सेंटीमेंट बना हुआ है. बीते कारोबारी सेशन (25 अक्‍टूबर) को घरेलू बाजार गिरावट के साथ बंद हुए थे. इस कमजोर बाजारों में भी गिरावट का अच्‍छा मौका बन रहा है. कंपनियों का रिजल्‍ट सीजन चल रहा है. हमने यहां ब्रोकरेज हाउसेस की पसंद के 5 शेयर लिये हैं, जिनमें लंबी अवधि के नजरिए से खरीदारी की सलाह दी है. इनमें Prestige Estates, Torrent Pharma, Balkrishna Industries, Sunteck Realty, Oberoi Realty शामिल हैं. ये शेयर आगे 40 फीसदी तक का तगड़ा रिटर्न दिला सकते हैं. 

Prestige Estates

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Prestige Estates के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Nuvama ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 917 रुपये का है. 25 अक्‍टूबर 2023 को शेयर का भाव 762 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 20 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है. 

Torrent Pharma

Torrent Pharma के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Nuvama ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 2410 रुपये का है. 25 अक्‍टूबर 2023 को शेयर का भाव 1918 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 26 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.

Balkrishna Industries

Balkrishna Industries के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Nuvama ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 2,900 रुपये का है. 25 अक्‍टूबर 2023 को शेयर का भाव 2,591 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 12 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.

Sunteck Realty

Sunteck Realty के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Nuvama ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 578 रुपये का है. 25 अक्‍टूबर 2023 को शेयर का भाव 413 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 40 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.

Oberoi Realty

Oberoi Realty के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Nuvama ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 1,334 रुपये का है. 25 अक्‍टूबर 2023 को शेयर का भाव 1,075 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 24 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें