Top 5 Stocks to buy: विदेशी बाजारों से कमजोर संकेत हैं. चौतरफा बिकवाली देखी जा रही है. इसका असर घरेलू बाजारों में आज के कारोबार में दिखाई पड़ सकता है. कमजोर बाजार में भी लंबी अवधि के नजरिया निवेश के लिए बेहतर रहता है. ब्रोकरेज हाउसेस ने लंबी अवधि के नजरिए से चुनिंदा 5 शेयरों पर खरीदारी की सलाह दी है. इनमें Polycab India, Venus Pipes and Tubes, Kajaria Ceramics, Tatva Chintan Pharma, Balrampur Chini शामिल हैं. ये दमदार शेयर अगले एक साल में 36 फीसदी तक का तगड़ा रिटर्न दिला सकते हैं. 

Polycab India

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Polycab India के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Nuvama ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 6139 रुपये का है. 28 सितंबर 2023 को शेयर का भाव 5,300 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 16 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है. 

Venus Pipes and Tubes

Venus Pipes and Tubes के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Centrum ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 1,809 रुपये का है. 28 सितंबर 2023 को शेयर का भाव 1,334 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 36 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.

Kajaria Ceramics 

Kajaria Ceramics के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Motilal Oswal ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 1,580 रुपये का है. 28 सितंबर 2023 को शेयर का भाव 1,330 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 19 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.

Tatva Chintan Pharma

Tatva Chintan Pharma के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म ICICI Securities ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 2,000 रुपये का है. 28 सितंबर 2023 को शेयर का भाव 1,576 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 27 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.

Balrampur Chini

Balrampur Chini के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Sharekhan ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 495 रुपये का है. 28 सितंबर 2023 को शेयर का भाव 444 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 11 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें