उतार-चढ़ाव वाले बाजार में 5 दमदार शेयर, 37% तक रिटर्न के लिए BUY की सलाह
Top 5 Stocks to buy:हमने यहां ब्रोकरेज हाउसेस की पसंद के 5 शेयर लिये हैं, जिनमें लंबी अवधि के नजरिए से खरीदारी की सलाह दी है. इनमें Indian Bank, KNR Constructions, Sterlite Technologies, Shriram Finance, Asian Paints शामिल हैं.
Top 5 Stocks to buy: ग्लोबल बाजारों से मिलेजुले संकेत हैं. इसका असर आज (30 अक्टूबर) के घरेलू बाजार पर देखने को मिल सकता है. उतार-चढ़ाव वाले इस बाजार में कई क्वॉलिटी शेयर निवेश के नजरिए से आकर्षक नजर आ रहे हैं. कंपनियों का रिजल्ट भी सीजन चल रहा है. हमने यहां ब्रोकरेज हाउसेस की पसंद के 5 शेयर लिये हैं, जिनमें लंबी अवधि के नजरिए से खरीदारी की सलाह दी है. इनमें Indian Bank, KNR Constructions, Sterlite Technologies, Shriram Finance, Asian Paints शामिल हैं. ये शेयर आगे 37 फीसदी तक का तगड़ा रिटर्न दिला सकते हैं.
Indian Bank
Indian Bank के स्टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Motilal Oswal ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 460 रुपये का है. 27 अक्टूबर 2023 को शेयर का भाव 416 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 11 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.
KNR Constructions
KNR Constructions के स्टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Motilal Oswal ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 315 रुपये का है. 27 अक्टूबर 2023 को शेयर का भाव 264 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 19 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.
Sterlite Technologies
Sterlite Technologies के स्टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Nuvama ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 185 रुपये का है. 27 अक्टूबर 2023 को शेयर का भाव 135 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 37 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.
Shriram Finance
Shriram Finance के स्टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Nuvama ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 2,145 रुपये का है. 27 अक्टूबर 2023 को शेयर का भाव 1,937 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 11 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.
Asian Paints
Asian Paints के स्टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Nuvama ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 3,505 रुपये का है. 27 अक्टूबर 2023 को शेयर का भाव 2,959 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 18 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)