48% तक रिटर्न दिला सकते हैं ये 5 क्वॉलिटी शेयर, कमजोर बाजार में भी BUY की सलाह
Top 5 Stocks to buy: यहां ब्रोकरेज हाउसेस की पसंद के 5 शेयर लिये हैं, जिनमें लंबी अवधि के नजरिए से खरीदारी की सलाह दी है. इनमें Jubilant FoodWorks, Tech Mahindra, Welspun India, Chalet Hotels, Tanla Platforms शामिल हैं.
Top 5 Stocks to buy
Top 5 Stocks to buy
Top 5 Stocks to buy: कमजोर ग्लोबल संकेतों के चलते घरेलू बाजार में बीते 6 कारोबारी सेशन से गिरावट है. आज (27 अक्टूबर) के कारोबारी सेशन में बाजार का मूड बदल सकता है. ऐसा इसलिए क्योंकि ग्लोबल बाजारों से मिलेजुले संकेत हैं. उतार-चढ़ाव वाले इस बाजार में कई क्वॉलिटी शेयर निवेश के नजरिए से आकर्षक नजर आ रहे हैं. कंपनियों का रिजल्ट भी सीजन चल रहा है. हमने यहां ब्रोकरेज हाउसेस की पसंद के 5 शेयर लिये हैं, जिनमें लंबी अवधि के नजरिए से खरीदारी की सलाह दी है. इनमें Jubilant FoodWorks, Tech Mahindra, Welspun India, Chalet Hotels, Tanla Platforms शामिल हैं. ये शेयर आगे 48 फीसदी तक का तगड़ा रिटर्न दिला सकते हैं.
Jubilant FoodWorks
Jubilant FoodWorks के स्टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Motilal Oswal ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 610 रुपये का है. 26 अक्टूबर 2023 को शेयर का भाव 508 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 20 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.
Tech Mahindra
Tech Mahindra के स्टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Antique stock broking ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 1225 रुपये का है. 26 अक्टूबर 2023 को शेयर का भाव 1,119 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 10 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.
Welspun India
TRENDING NOW
RBI Policy: झूमने को तैयार है रियल एस्टेट सेक्टर! 6 दिसंबर के फैसले पर टिकी नजरें- क्या होम बायर्स को मिलेगी गुड न्यूज?
₹30 लाख के Home Loan पर ₹1,10,400 तक घट जाएगी EMI! RBI के इस एक फैसले से मिल सकता है तगड़ा फायदा- जानिए कैसे
Welspun India के स्टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Antique stock broking ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 172 रुपये का है. 26 अक्टूबर 2023 को शेयर का भाव 131 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 31 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.
Chalet Hotels
Chalet Hotels के स्टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Antique stock broking ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 600 रुपये का है. 26 अक्टूबर 2023 को शेयर का भाव 558 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 8 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.
Tanla Platforms
Tanla Platforms के स्टॉक पर ब्रोकरेज फर्म HDFC Securitis ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 1,440 रुपये का है. 26 अक्टूबर 2023 को शेयर का भाव 972 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 48 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
07:59 AM IST