53% तक रिटर्न दिला सकते हैं ये 5 क्वॉलिटी शेयर, BUY का अच्छा मौका
Top 5 Stocks to buy: ब्रोकरेज हाउसेस ने ऐसे ही 5 शेयरों को लंबी अवधि के लिए चुना है. इन शेयरों में Larsen and Toubro, Godrej Consumer, Five-Star Business Finance, RBL Bank, CDSL शामिल हैं. ये शेयर आगे 53 फीसदी तक का तगड़ा रिटर्न दिला सकते हैं.
Top 5 Stocks to buy: विदेशी बाजारों से पॉजिटिव सेंटीमेंट्स के चलते घरेलू बाजारों में रिकवरी देखी जा रही है. इस बीच फेस्टिव सीजन है और निवेश के लिए यह एक अच्छा मौका है. कंपनियों के दूसरी तिमाही (Q2FY24) के नतीजे आ रहे हैं. बेहतर अर्निंग्स और दमदार आउटलुक के दम पर कुछ क्वॉलिटी शेयर खरीदारी के लिए आकर्षक नजर आ रहे हैं. ब्रोकरेज हाउसेस ने ऐसे ही 5 शेयरों को लंबी अवधि के लिए चुना है. इन शेयरों में Larsen and Toubro, Godrej Consumer, Five-Star Business Finance, RBL Bank, CDSL शामिल हैं. ये शेयर आगे 53 फीसदी तक का तगड़ा रिटर्न दिला सकते हैं.
ग्लोबल मार्केट से पॉजिटिव संकेत हैं. GIFT Nifty जोरदार तेजी के साथ 19300 के ऊपर ट्रेड कर रहा है. एशियाई बाजारों में जापान का निक्केई आज बंद है. हेंगसेंग और कोस्पी में तेजी है. अमेरिकी वायदा बाजारों में मिलेजुला कारोबार देखने को मिल रहा है. इससे पहले BSE सेंसेक्स गुरुवार को 489 अंक चढ़कर 64,080 पर बंद हुआ था.
Larsen and Toubro
Larsen and Toubro के स्टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Nuvama ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 3,387 रुपये का है. 2 नवंबर 2023 को शेयर का भाव 2,921 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 16 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.
Godrej Consumer
Godrej Consumer के स्टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Nuvama ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 1,250 रुपये का है. 2 नवंबर 2023 को शेयर का भाव 989 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 26 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.
Five-Star Business Finance
Five-Star Business Finance के स्टॉक पर ब्रोकरेज फर्म ICICI Securities ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 860 रुपये का है. 2 नवंबर 2023 को शेयर का भाव 753 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 14 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.
RBL Bank
RBL Bank के स्टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Centrum ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 339 रुपये का है. 2 नवंबर 2023 को शेयर का भाव 222 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 53 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.
CDSL
CDSL के स्टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Nuvama ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 1,670 रुपये का है. 2 नवंबर 2023 को शेयर का भाव 1,528 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 10 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)