Quality High Dividend Yield Stocks: जब किसी स्टॉक में निवेश करते हैं तो लॉन्ग टर्म के लिहाज से डिविडेंड यील्ड भी अहम फैक्टर हो जाता है. डिविडेंड यील्ड का मतलब वह स्टॉक सालाना आधार पर कितना परसेंट का डिविडेंड दे रही है. अगर ऑप लॉन्ग टर्म के निवेशक हैं तो यह किसी स्टॉक का चयन करने का महत्वपूर्ण फैक्टर साबित होता है. IDBI कैपिटल ने नवंबर महीने में हाई डिविडेंड यील्ड वाले क्वॉलिटी स्टॉक्स का चयन किया है. आइए टॉप-5 डिविडेंड यील्ड स्टॉक्स के बारे में जानते हैं.

Sanofi India Dividend Yield

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सनोफी इंडिया के लिए डिविडेंड यील्ड 9% है. इसका मतलब अगर कोई निवेशक 10 हजार रुपए का निवेश इस स्टॉक में करता है तो एक साल में डिविडेंड के रूप में उसे 900 रुपए मिलेंगे. इस हफ्ते यह शेयर 7787 रुपए के स्तर पर बंद हुआ.

Coal India Dividend Yield

कोल इंडिया के लिए डिविडेंड यील्ड 7.5% है. इसका मतलब अगर कोई निवेशक 10 हजार रुपए का निवेश इस स्टॉक में करता है तो एक साल में डिविडेंड के रूप में उसे 750 रुपए मिलेंगे. इस हफ्ते यह शेयर 325 रुपए के स्तर पर बंद हुआ.

Oil India Dividend Yield

ऑल इंडिया के लिए डिविडेंड यील्ड 6.4% है. इसका मतलब अगर कोई निवेशक 10 हजार रुपए का निवेश इस स्टॉक में करता है तो एक साल में डिविडेंड के रूप में उसे 640 रुपए मिलेंगे. इस हफ्ते यह शेयर 305 रुपए के स्तर पर बंद हुआ.

Power Grid Dividend Yield

पावरग्रिड के लिए डिविडेंड यील्ड 6% है. इसका मतलब अगर कोई निवेशक 10 हजार रुपए का निवेश इस स्टॉक में करता है तो एक साल में डिविडेंड के रूप में उसे 600 रुपए मिलेंगे. इस हफ्ते यह शेयर 211 रुपए के स्तर पर बंद हुआ.

CESC Ltd Dividend Yield

यह आरपी संजीव गोयनका ग्रुप की कंपनी है. के लिए डिविडेंड यील्ड 5.2% है. इसका मतलब अगर कोई निवेशक 10 हजार रुपए का निवेश इस स्टॉक में करता है तो एक साल में डिविडेंड के रूप में उसे 520 रुपए मिलेंगे. इस हफ्ते यह शेयर 89 रुपए के स्तर पर बंद हुआ.

ब्रोकरेज ने इन स्टॉक्स का चयन अप्रैल 2022 से मार्च 2023 के आधारित डेट पर किया है. इन कंपनियों का मार्केट कैप 800 करोड़ रुपए से ज्यादा है. पिछले तीन सालों से लगातार प्रॉफिट बना रही हैं. 5 सालों का ROE CAGR  9% से ज्यााद है. अगर लगातार स्पेशल डिविडेंड दी जा रही है तो उसे ही कंसीडर किया जाएगा. डिविडेंड पेआउट रेशियो हेल्दी है.

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)