Dividend देने के मामले में अव्वल हैं ये 5 Stocks, 28% तक है डिविडेंड यील्ड
Dividend Stocks: निवेशक के लिए यह महत्वपूर्ण होता है कि जिस स्टॉक में वह निवेश कर रहा है, उसका डिविडेंड हिस्ट्री कैसा है. 5 ऐसे स्टॉक्स के बारे में जानते हैं जो हर साल 28% तक डिविडेंड देती हैं.
Dividend Stocks: जब कोई कंपनी मुनाफा कमाती है तो उसका कुछ हिस्सा शेयर होल्डर्स में डिविडेंड के रूप में बांट दिया जाता है. निवेशक के तौर पर यह काफी महत्वपूर्ण हो जाता है कि कंपनी हर साल कितना डिविडेंड देती है. हर साल मिलने वाले औसत डिविडेंड को यील्ड के रूप में जाना जाता है. इस आर्टिकल में 5 ऐसे स्टॉक्स के बारे में जानेंगे जिनकी Dividend yield 28% तक है. इसका मतलब हर साल ये कंपनियां 100 रुपए के निवेश पर 28 रुपए तक का डिविडेंड देती हैं.
Vedanta Dividend Details
ICICI Direct की तरफ से जारी ताजा लिस्ट के मुताबिक Vedanta के लिए डिविडेंड यील्ड 28% है. यह डिविडेंड देने वाली टॉप कंपनी है. अगर कोई निवेशक इस स्टॉक में 100 रुपए का निवेश करता है तो यह कंपनी हर साल 28 रुपए का डिविडेंड के रूप में देती है. यह शेयर 361 रुपए पर है और कंपनी का मार्केट कप 1.35 लाख करोड़ रुपए के करीब है.
Hindustan Zinc Dividend Details
हिंदुस्तान जिंक का शेयर 401 रुपए के स्तर पर है. इसके लिए डिविडेंड यील्ड 18.81 फीसदी है. इसका मतलब हर साल यह कंपनी 100 रुपए के निवेश पर करीब 19 रुपए का डिविडेंड देती है. इसका मार्केट कैप 1.7 लाख करोड़ रुपए है.
Coal India Dividend Details
TRENDING NOW
Maharashtra Winners List: महाराष्ट्र की 288 सीटों पर कौन जीता, कौन हारा- देखें सभी सीटों का पूरा हाल
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
Maharashtra Election 2024: Mahayuti की जीत के क्या है मायने? किन शेयरों पर लगाएं दांव, मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने बताया टारगेट
कोल इंडिया का शेयर 456 रुपए के स्तर पर है. डिविडेंड यील्ड 5.31 फीसदी है. इसका मतलब अगर कोई निवेशक इस स्टॉक में 100 रुपए का निवेश करता है तो हर साल उसे 5.3 रुपए डिविडेंड के रूप में मिलेंगे. कंपनी का मार्केट कैप 2.81 लाख करोड़ रुपए है.
ONGC Dividend Details
ओएनजीसी एक सरकारी कंपनी है. यह शेयर 272 रुपए के स्तर पर है. डिविडेंड यील्ड 4.14 फीसदी है. इसका मतलब अगर कोई निवेशक 100 रुपए का निवेश करता है तो उसे हर साल 4.14 रुपए डिविडेंड के रूप में मिलेंगे. मार्केट कैप 3.42 लाख करोड़ रुपए है.
PowerGrid Dividend Details
पावरग्रिड भी एक सरकारी कंपनी है. यह शेयर 282 रुपए के स्तर पर है. डिविडेंड यील्ड 3.92 फीसदी है. इसका मतलब अगर कोई निवेशक इस स्टॉक में 100 रुपए का निवेश करता है तो उसे हर साल डिविडेंड के रूप में 3.92 रुपए मिलते हैं. कंपनी का मार्केट कैप 2.63 लाख करोड़ रुपए है.
09:06 PM IST