Midcap Stocks to BUY: 12 कारोबारी सत्रों की लगातार तेजी के बाद पिछले दो सेशन से मिडकैप शेयरों में गिरावट देखी जा रही है. निफ्टी भी लगातार चौथे सेशन में लाल निशान में कारोबार कर रहा है. 30 मई को निफ्टी का मंथली एक्सपायरी है. अगले हफ्ते 4 जून को चुनाव के नतीजे आएंगे और वीकेंड में एग्जिट पोल्स आएंगे. ऐसे में बाजार में वोलाटिलिटी बने रहने की उम्मीद है. निवेशकों को क्वॉलिटी स्टॉक्स पर फोकस करना चाहिए. सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी ने शॉर्ट-टू-लॉन्ग टर्म निवेशकों के लिए 3 बेहतरीन Midcap Stocks को चुना है. आइए निवेश की पूरी डीटेल जानते हैं.

Pix Transmissions Share Price Target

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लॉन्ग टर्म निवेशकों के लिए एक्सपर्ट ने Pix Transmissions को चुना है. यह शेयर 1290 रुपए के रेंज में कारोबार कर रहा है. यह कंपनी कई तरह के रबर बेल्ट बनाती है जिसका इस्तेमाल, एग्रीकल्चर, ऑटोमोटिव, इन्फ्रास्ट्रक्चर समेत कई इंडस्ट्रीज में होता है. फंडामेंटल्स मजबूत हैं और 60% से अधिक रेवेन्यू एक्सपोर्ट्स से आता है. अगले 9-12 महीने का टारगेट 1500 रुपए का है.

TD Power Systems Share Price Target

पोजिशनल निवेशकों के लिए एक्सपर्ट ने TD Power Systems को चुना है. यह शेयर साढे़ तीन फीसदी की तेजी के साथ 337 रुपए के स्तर पर कारोबार कर रहा है. यह हेवी इलेक्ट्रिकल इक्विपमेंट्स बनाती है. यह जेनरेट और टरबाइन बनाती है. क्लाइंट लिस्ट में बड़े-बडे़ नाम हैं. पावर सेक्टर का यह प्रॉक्सी बेनिफिशियरी है. 370 रुपए के टारगेट के साथ 310 रुपए का स्टॉपलॉस मेंटेन करना है.

HUDCO Share Price Target

शॉर्ट टर्म निवेशकों के लिए एक्सपर्ट ने HUDCO को चुना है. यह इन्फ्रास्ट्रक्चर और हाउसिंग प्रोजेक्ट्स को फाइनेंस करने वाली सरकारी कंपनी है. यह शेयर छह फीसदी की तेजी के साथ 265 रुपए के स्तर पर कारोबार कर रहा है. चुनाव के बाद ये दोनों सेगमेंट अच्छा करने की उम्मीद है. फंडामेंटल्स मजबूत है. 247 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ 270 रुपए का टारगेट दिया गया है.

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)