रिकॉर्ड हाई बाजार में खरीदें ये 3 Midcap Stocks, रिटर्न की होगी बारिश; टारगेट समेत पूरी डीटेल
Top 3 Midcap Stocks to BUY: रिकॉर्ड हाई बाजार में एक्सपर्ट ने 3 दमदार मिडकैप स्टॉक्स को शॉर्ट-टू-लॉन्ग टर्म निवेशकों के लिए चुना है. जानिए टारगेट समेत निवेश की पूरी डीटेल.
Midcap Stocks to BUY: मिडकैप की रैली पर इस समय थोड़ा विराम लगता नजर आ रहा है. इस हफ्ते इंडेक्स में 0.4 फीसदी की तेजी दर्ज की गई और यह ऑल टाइम हाई पर बना हुआ है. वहीं, निफ्टी 50 इंडेक्स में 2.2 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया. सेंटिमेंट और ट्रेंड पॉजिटिव बना हुआ है. इस मूड-माहौल मेंJM फाइनेंशियल के तेजस शाह ने 3 बेहतरीन मिडकैप स्टॉक्स को निवेशकों के लिए चुना है. जानिए इनके लिए टारगेट समेत पूरी डीटेल.
Whirlpool Share Price Target
लॉन्ग टर्म के लिए एक्सपर्ट ने Whirlpool को चुना है. यह शेयर इस हफ्ते 1975 रुपए पर बंद हुआ. पिछले 2-3 सालों से यह अंडर परफॉर्मर रहा है. 1750 रुपए के ऊपर इसने बड़ा ब्रेकआउट दिया है. 1675 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ 2300 रुपए का पहला और 2550 रुपए का दूसरा टारगेट दिया गया है. अगले 1 साल में 25-30% की तेजी आ सकती है. इस हफ्ते शेयर में 8 फीसदी, दो हफ्ते में 12 फीसदी, एक महीने में 30 फीसदी और तीन महीने में 65 फीसदी का उछाल आया है.
PNB Housing Share Price Target
पोजिशनल आधार पर एक्सपर्ट ने हाउसिंग फाइनेंस कंपनी PNB Housing को चुना है. इस हफ्ते यह शेयर 785 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. बजट से पहले अफोर्डेबल हाउसिंग स्टॉक्स में ट्रैक्शन देखा जा रहा है. विकली चार्ट पर शेयर ने ब्रेकआउट दिया है. रिस्क रिवॉर्ड रेशियो काफी अट्रैक्टिव है. 724 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ 855 रुपए का पहला और दूसरा 925 रुपए का टारगेट दिया है.
Heidelberg Cement Share Price Target
शॉर्ट टर्म के लिए एक्सपर्ट ने Heidelberg Cement को चुना है. यह शेयर 219 रुपए के स्तर पर है. इस स्टॉक ने 211 रुपए के स्तर पर ब्रेकआउट दिया है जो हेल्दी कंसोलिडेशन के बाद मिला है. सीमेंट स्टॉक्स में खरीदारी का मोमेंटम भी बना हुआ है. 209 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ 235 रुपए का पहला औऱ 245 रुपए का दूसरा टारगेट दिया गया है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)