सुस्त बाजार में पोर्टफोलियो में शामिल करें ये 3 Midcap Stocks, जानें शॉर्ट-टू-लॉन्ग टर्म टारगेट
Midcap Stocks to BUY: सुस्त बाजार में ट्रेडिंग की जगह इन्वेस्टिंग पर फोकस करें. एक्सपर्ट ने पोर्टफोलियो के लिए 3 शानदार स्टॉक्स को चुना है. जानिए टारगेट समेत पूरी डीटेल.
Midcap Stocks to BUY: शेयर बाजार की चाल सुस्त है. एक निश्चित रेंज में कारोबार कर रहा है. हफ्ते के पहले कारोबारी सत्र में यह 25 अंकों की गिरावट के साथ 24830 की रेंज में कारोबार कर रहा है. मीडियम टू लॉन्ग टर्म बाजार का आउटलुक दमदार है, लेकिन शॉर्ट टर्म में कई सारे डोमेस्टिक और ग्लोबल फैक्टर्स दबाव बना रहे हैं. ऐसे बाजार में सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी ने पोर्टफोलियो के लिए 3 स्टॉक्स का चयन किया है. क्वॉलिटी और फंडामेंटल्स मजबूत हैं. ऐसे में इन्हें शॉर्ट-टू-लॉन्ग टर्म पोर्टफोलियो में शामिल कर सकते हैं.
CAMS Share Price Target
लॉन्ग टर्म पोर्टफोलियो के लिए एक्सपर्ट ने CAMS को चुना है. अगले 9-12 महीनों का टारगेट 5500 रुपए का है. यह AMC डिस्ट्रीब्यूशन सर्विस की देश की लीडिंग कंपनी है. RTA सेगमेंट में इसका मार्केट शेयर 69% के करीब है. जिस तरह म्यूचुअल फंड्स SIP में बढ़ोतरी और डीमैट अकाउंट खुल रहे हैं, इसका डायरेक्ट बेनिफिशियरी है. कंपनी का फंडामेंटल्स भी काफी दमदार है. फिलहाल यह शेयर 4670 रुपए की रेंज में कारोबार कर रहा है. इस स्टॉक के लिए 52 वीक्स हाई 4970 रुपए का है.
NELCO Share Price Target
पोजिशनल आधार पर टाटा ग्रुप की कंपनी NELCO में खरीद की सलाह है. यह शेयर 980 रुपए की रेंज में कारोबार कर रहा है. 1030 रुपए का टारगेट है और 960 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है. टाटा ग्रुप के स्टॉक्स में इस समय विशेष एक्शन देखा जा रहा है. डिफेंस इलेक्ट्रॉनिक्स सेगमेंट के ग्रोथ का इसका लाभ मिलता है. इस स्टॉक का 52 वीक्स हाई 1335 रुपए है.
Inox Wind Share Price Target
शॉर्ट टर्म के लिए एक्सपर्ट ने Inox Wind को चुना है. यह शेयर 215 रुपए की रेंज में कारोबार कर रहा है. 52 वीक्स हाई 262 रुपए का है जो इसका लाइफ हाई भी है. 212 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ 235 रुपए का शॉर्ट टर्म टारगेट दिया गया है. यह हाइ ग्रोथ सेक्टर की कंपनी है जो विंड पावर सेगमेंट में काम करती है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)