70% तक रिटर्न के लिए टॉप-3 Midcap Stocks, जानें टारगेट और स्टॉपलॉस डीटेल
Top 3 Midcap Stocks to BUY: मिडकैप इंडेक्स इस समय ऑल टाइम हाई पर है. इस तेजी के बाजार में एक्सपर्ट ने 70% तक रिटर्न देने वाले 3 बेहतरीन क्वॉलिटी के मिडकैप स्टॉक्स का चयन किया है.
Midcap Stocks to BUY: मिडकैप इंडेक्स में इस हफ्ते जोरदार तेजी रही और इसने नया हाई भी बनाया. NIFTY Midcap 100 इंडेक्स आखिरकार 41811 अंकों पर बंद हुआ. बाजार पर फिलहाल ग्लोबल फैक्टर हावी रहेंगे. ऐसे में वोलाटिलिटी भी बनी रहेगी. शेयरखान के जय ठक्कर ने शॉर्ट, पोजिशनल और लॉन्ग टर्म निवेशकों के लिए 3 बेहतरीन Midcap Stocks को चुना है. आइए टारगेट, स्टॉपलॉस की पूरी डीटेल जानते हैं.
VIP Industries Share Price Target
एक्सर्ट ने लॉन्ग टर्म निवेशकों के लिए VIP Industries को चुना है. यह शेयर 619 रुपए पर बंद हुआ. 52 वीक का हाई 760 रुपए और लो 550 रुपए है. एक्सपर्ट ने कहा कि लंबे समय से यह शेयर अपने हाई-लो के बीच कंसोलिडेट कर रहा है. अब यहां से ब्रेकआउट की पूरी उम्मीद है. 620 रुपए का स्तर खरीदारी के लिए परफेक्ट है. पहला टारगेट 760 रुपए का है. इसके बाद यह 1000 रुपए की तरफ मूव करेगा. 575 रुपए पर अगर स्टॉक आता है तो ऐड करें. 500 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है. टारगेट प्राइस वर्तमान स्तर से 60% से ज्यादा है.
Himatsingka Seide Share Price Target
पोजिशनल निवेशकों के लिए एक्सपर्ट ने Himatsingka Seide को चुना है. यह शेयर 173 रुपए पर बंद हुआ. 52 वीक का हाई 175 रुपए है जो इसने शुक्रवार को इंट्राडे में बनाया. लो 68 रुपए का है. एक्सपर्ट ने अगले 6 महीने का टारगेट 250-300 रुपए का दिया है. 130 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है. टारगेट प्राइस वर्तमान स्तर से 70% से ज्यादा है.
Indigo Paints Share Price Target
शॉर्ट टर्म निवेशकों के लिए एक्सपर्ट ने Indigo Paints को चुना है. यह शेयर 1540 रुपए पर बंद हुआ. 52 वीक का हाई 1680 रुपए और लो 981 रुपए है. 1375 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है. पहला टारगेट 1800 रुपए का और दूसरा टारगेट 1905 रुपए का बनता है. टारगेट प्राइस वर्तमान स्तर से 23% से ज्यादा है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)