Midcap Stocks to BUY: बाजार में जोरदार तेजी है. मिडकैप इंडेक्स में पिछले 5 कारोबारी सत्रों से लगातार तेजी है और यह न्यू ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया है. इस तेजी के ट्रेंड में सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी ने शॉर्ट-टू-लॉन्ग टर्म पोर्टफोलियो के लिए 3 बेहतरीन मिडकैप स्टॉक्स का चयन किया है. आइए इनके लिए टारगेट समेत निवेश की पूरी डीटेल जानते हैं.

CDSL Share Price Target

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लॉन्ग टर्म निवेशकों के लिए एक्सपर्ट ने CDSL को चुना है. यह शेयर 2095 रुपए के स्तर पर है. नंबर ऑफ अकाउंट के हिसाब से यह देश की सबसे बड़ी डिपॉजिटरी है. डीमैट पर सरकार का फोकस है. ऑपरेटिंग प्रॉफिट मार्जिन 68% के करीब है. रिटर्न रेशियो काफी हेल्दी है. अगले 9-12 महीनों के लिहाज से 2700 रुपए का कंजरवेटिव टारगेट दिया गया है. इस साल अब तक इस स्टॉक ने 15 फीसदी और एक साल में 100 फीसदी का रिटर्न दिया है.

Man Infra Share Price Target

पोजिशनल निवेशकों के लिए एक्सपर्ट ने इन्फ्रास्ट्रक्चर सेक्टर की कंपनी Man Infra को चुना है. यह शेयर 202 रुपए पर बंद हुआ. 52 वीक्स हाई 250 रुपए का है. 230 रुपए का टारगेट और 190 रुपए का स्टॉपलॉस दिया गया है. मुंबई और आसपास के एरिया में यह कंपनी रियल एस्टेट प्रोजेक्ट्स करती है. फंडामेंटल मजबूत है. रिटर्न रेशियो भी अच्छा है.

Pix Transmissions Share Price Target

शॉर्ट टर्म के लिए एक्सपर्ट ने  Pix Transmissions को चुना है. रबड़ प्रोडक्ट्स बनाने वाली कंपनी का शेयर 1323 रुपए के स्तर पर है. 1290 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ 1400 रुपए का टारगेट दिया गया है. पिक्स ट्रांसमिशन ने 4 अप्रैल को 1570 रुपए का हाई बनाया था. यह कंपनी मुख्य रूप से इंडस्ट्रियल, ऑटोमोटिव बेल्ट्स बनाती है. इसके कई सारे प्रोड्क्टस हैं जो कई सारी इंडस्ट्रीज में इस्तेमाल होती हैं.

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)