Top-20 Stocks to BUY Today: जानकारी के मुताबिक, कुछ प्रोडक्ट्स पर GST की दरों को बढ़ाकर 35% करने की योजना है. सिगरेट बनाने वाली कंपनियों के शेयर पर आज फोकस करना है. GDP ग्रोथ का डेटा कमजोर रहा है. रुपया ऑल टाइम लो पर है और आने वाले दिनों में यह और कमजोर होने की संभावना है. ये तमाम फैक्टर्स बाजार को प्रभावित कर रहे हैं. कुल मिलाकर सेंटिमेंट कमजोर है. हालांकि, FII की बिकवाली थमती हुई नजर आ रही है. इस बीच सोमवार को निफ्टी 143 अंक मजबूत होकर 24274 पर बंद हुआ.

आज के लिए 20 Stocks

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस वोलाटाइल मार्केट में ट्रेडर्स और इन्वेस्टर्स को सलेक्टेड सेक्टर और स्टॉक्स पर फोकस करना चाहिए. शॉर्ट टर्म के लिए ट्रेंड कमजोर बना हुआ है. जी बिजनेस के 'ट्रेडर्स डायरी' प्रोग्राम में 20 शेयर चुने गए हैं. इन स्टॉक्स को खबरों के दम पर ही शॉर्ट-टू-लॉन्ग टर्म के लिए चुना जाता है. रिसर्च टीम के कुशल गुप्ता और आशीष चतुर्वेदी ने इंट्राडे के साथ-साथ लॉन्ग टर्म के लिए इन स्टॉक्स पर BUY-SELL के लिए टारगेट, स्टॉपलॉस बताए हैं. जानिए पूरी डीटेल.

कुशल गुप्ता के शेयर

Cash  

KPI Green Energy – Buy – 800, Stoploss – 770  

कंपनी को Coal India से 1311 करोड़ रुपए का LoA मिला है.

FTR  

Prestige Estates - Buy - 1775, Stoploss - 1700

OPTN

Apollo Hospitals 7050 CE@184 - Buy - 250, Stoploss - 150

Techno  

Wipro FTR - Buy - 600, Stoploss - 578

Funda  

APL Apollo Tubes - Buy - 1800

अगले 1 साल के लिए करना है निवेश.

News  

Solar Industries – Buy – 10850, Stoploss - 10425

कंपनी की सब्सिडियरी को 2039 करोड़ रुपए का एक्सपोर्ट ऑर्डर मिला है.

Mychoice  

MOIL – Buy – 328, Stoploss – 315  

AGS Transact Tech – Buy – 82, Stoploss – 77  

कंपनी ‘Ongo Ride’ पायलट प्रोजेक्ट शुरू करेगी. इसके अलावा मुंबई में स्मार्ट मोबिलिटी पेमेंट सॉल्यूशंस का विस्तार करेगी.  नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड यानी NCMC कार्ड का इस्तेमाल  बसों, मेट्रो रेल नेटवर्क में हो सकेगा.

Best Pick  

APL Apollo Tubes - Buy - 1800

अगले 1 साल के लिए करना है निवेश.

खबर अपडेट हो रही है...